IPL में पहला राउंड पूरा: जानें पॉइंट्स टेबल, ऑरेंज कैप और पर्पल कैप डिटेल्स

सार

IPL 2025 का पहला राउंड पूरा! हैदराबाद टॉप पर, बैंगलोर दूसरे पर। जानिए बाकी टीमों का क्या है हाल और ऑरेंज-पर्पल कैप की रेस में कौन है आगे।

आईपीएल के 18वें सीजन में सभी टीमों ने पहला राउंड पूरा कर लिया है। सनराइजर्स हैदराबाद, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु, चेन्नई सुपर किंग्स, पंजाब किंग्स, दिल्ली कैपिटल्स जैसी टीमों ने जीत के साथ नए सीजन की शुरुआत की है। सभी टीमों के पहला मैच पूरा होने के बाद देखते हैं कि पॉइंट्स टेबल कैसा है।

पहले मैच में शानदार जीत के साथ शुरुआत करने वाली सनराइजर्स हैदराबाद पॉइंट्स टेबल में पहले स्थान पर है। राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ 286 रन बनाकर जीतने के बाद सनराइजर्स रन रेट में पहले स्थान पर पहुंच गई। रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दूसरे स्थान पर है। उद्घाटन मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ 7 विकेट से मिली जीत ने आरसीबी को पॉइंट्स टेबल में सनराइजर्स से ठीक पीछे पहुंचा दिया।

Latest Videos

पिछले दिन गुजरात टाइटन्स के खिलाफ रोमांचक जीत के साथ पंजाब किंग्स ने भी खाता खोल लिया है। पॉइंट्स टेबल में पंजाब आरसीबी के बाद तीसरे स्थान पर है। मुंबई इंडियंस के खिलाफ आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में जीत ने चेन्नई सुपर किंग्स को भी 2 अंक दिलाए। चेन्नई चौथे स्थान पर है। आखिरी ओवर तक चले रोमांचक मुकाबले में लखनऊ को हराने वाली दिल्ली कैपिटल्स पांचवें स्थान पर पहुंच गई। लखनऊ, मुंबई, गुजरात, कोलकाता, राजस्थान की टीमें क्रमशः 6 से 10वें स्थान पर हैं।

पहला राउंड पूरा होने के साथ ही ऑरेंज कैप के लिए मुकाबला भी कड़ा हो गया है। इस सीजन का पहला शतक लगाने वाले सनराइजर्स के खिलाड़ी ईशान किशन रन बनाने के मामले में पहले स्थान पर हैं। किशन ने राजस्थान के खिलाफ 106 रन बनाए। नाबाद 97 रन बनाने वाले पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर दूसरे स्थान पर हैं। लखनऊ के निकोलस पूरन (75), गुजरात के साई सुदर्शन (74), लखनऊ के ही मिशेल मार्श (72) क्रमशः 3 से 5वें स्थान पर हैं।

पर्पल कैप हासिल करने के लिए गेंदबाजों के बीच भी कड़ी टक्कर है। पहले मैच में ही 4 विकेट लेने वाले चेन्नई के खिलाड़ी नूर अहमद लिस्ट में पहले स्थान पर हैं। 3-3 विकेट लेने वाले क्रुणाल पांड्या (बेंगलुरु), खलील अहमद (चेन्नई), साई किशोर (गुजरात), विघ्नेश पुत्तूर (मुंबई) क्रमशः 2 से 5वें स्थान पर हैं।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill: अंतिम संस्कार से आजादी तक...Anurag Thakur ने विपक्ष को जमकर धोया
Waqf Bill In Lok Sabha: 'इसका विरोध वही करेंगे जो...' दिल्ली हज कमेटी की चेयरपर्सन का तगड़ा रिएक्शन