
IPL 2025 Points Table: आईपीएल 2025 के 65वें मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को 42 रनों से हरा दिया। लखनऊ में मिली आरसीबी को इस हार के बड़ी प्वाइंट्स टेबल में उनकी चिंताएं बढ़ गई हैं। भले ही टीम ने प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली हो, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी परेशानी में बढ़ोतरी हुई है। दरअसल, बेंगलुरु को टेबल में टॉप 2 पर फिनिश करना काफी कठिन हो गया है। हैदराबाद के मुकाबले से पहले टीम दूसरे स्थान पर बनी हुई थी, लेकिन अब तीसरे पर खिसक गई है। वहीं, उनकी जगह पंजाब किंग्स ने ले ली है। चैलेंजर्स के केवल 1 ही लीग मैच बचे हुए हैं। इस स्थिति में मुंबई इंडियंस, गुजरात टाइटंस की टॉप 2 में दावेदारी मजबूत हो गई है।
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के प्वाइंट्स टेबल पर नजर डालें, तो RCB की टीम ने कुल 13 मुकाबले खेले हैं। इस दौरान उन्हें 8 में जीत, 4 में हार और 1 मैच का नतीजा नहीं निकला। जिसके बाद अंक तालिका में बेंगलुरु 17 अंकों के साथ तीसरे नंबर पर है। पहले नंबर पर गुजरात टाइटंस की टीम है। GT के 13 मैचों में 18 अंक हैं। उसके बाद दूसरे नंबर पर पंजाब किंग्स 17 अंकों के साथ मौजूद है। जबकि मुंबई इंडियंस 13 मैचों में 16 अंक लेकर चौथे नंबर पर विराजमान है। केवल पंजाब के पास 2 लीग मुकाबले बचे हुए हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को टॉप 2 पर फिनिश करने अब आसान नहीं है। टीम को अब गुजरात, पंजाब और मुंबई के ऊपर निर्भर रहना होगा। उसके अलावा बेंगलुरु को लखनऊ के खिलाफ मैच में जीत दर्ज करना जरूरी है। वहीं, जीत के साथ-साथ तीनों प्लेऑफ की टीमों को हार का सपना देखना होगा। हालांकि, पंजाब किंग्स अपने दोनों बचे हुए मुकाबलों में हार जाती है, तो RCB का ऊपर फिनिश करना आसान हो जाएगा। पंजाब का अगला मुकाबला मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स के साथ है। ऐसे में PBKS के सामने बड़ी चुनौती रहने वाली है।
प्वाइंट्स टेबल के आधार पर RCB अपने अंतिम लीग मैच में LSG को मात देती है, तो उनके 19 अंक हो जाएंगे। उसके बाद CSK टीम GT को हराती है, तो वो 18 अंकों तक ही सिमट जाएंगे। वहीं, PBKS अपने दोनों मैचों में हार जाती है, तो वो 17 पर अटक जाएगी। जबकि 1 जीत और 1 हारती है, तो उस स्थिति में उनका रनरेट कम होना चाहिए। अंत में MI पंजाब को हरा देती है, तो वो 18 पर सीमित रह जाएगी। अब ऐसे समीकरण में आरसीबी टॉप पर फिनिश कर पाएगी।