RCB Playing 11: इस सीजन RCB को हराना कठिन, बल्लेबाजी से लेकर गेंदबाजी तक में धार, ऑलराउंडर की है भरमार

Published : Mar 17, 2025, 05:52 PM IST
rcb team 2025 ipl

सार

IPL 2025 RCB Fire Playing 11: IPL 2025 का पहला मुकाबला 22 मार्च को रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच ईडन गार्डन में खेला जाएगा। RCB की टीम इस बार फूल बैलेंस्ड नजर आ रही है। आईए इस टीम के मजबूत प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं। 

IPL 2025 RCB Predicted Playing 11: IPL 2025 शुरू होने में अब केवल 4 दिन का समय रह गया है। 18वें सीजन की शुरुआत दो धमाकेदार टीम रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB और कोलकाता नाइट राइडर्स KKR के बीच होने वाला है। ये दोनों जब भी आपस में भिड़ने उतरती हैं, उस समय फैंस का ध्यान स्क्रीन से नहीं हटता है। डिफेंडिंग चैंपियन केकेआर की टीम फूल बैलेंस्ड नजर आ रही है। वहीं, आरसीबी फ्रेंचाइजी ने भी इस सीजन कई बड़े बदलाव किए हैं। इस सीजन नए कप्तान रजत पाटीदार के साथ टीम उतरने वाली है। उसके अलावा विराट कोहली का साथ भी टीम को मिलने वाला है। बल्लेबाजी और गेंदबाजी में भी कॉम्बिनेशन अच्छा दिख रहा है। आईए एक बार उनकी मजबूत संभावित प्लेइंग 11 पर एक नजर डालते हैं।

रजत पाटीदार के ऊपर कप्तानी का होगा बड़ा भार

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पहली बार रजत पाटीदार कप्तानी के रूप में नजर आने वाले हैं। घरेलू क्रिकेट में भी उन्होंने बतौर कप्तान अच्छा किया था। हालांकि, यह आईपीएल काफी एक अलग लेवल का खेल है, जहां बड़े और यंग खिलाड़ियों का सामना करना होता है। लेकिन, रजत ने पहले ही अपनी बल्लेबाजी की क्षमता दिखा दी है और अब बारी कप्तानी की है। उनका साथ विराट कोहली पूरी तरह से निभाएंगे। वह मैदान पर टीम के साथ एक्सपीरियंस लेकर आएंगे, जो एक अच्छा संकेत है। विराट इस समय अच्छी लय में भी हैं और चैम्पियंस ट्रॉफी में रन बनाकर आ रहे हैं।

बल्लेबाजी में RCB के पास मौजूद हैं बहुत सारे विकल्प

RCB की बल्लेबाजी की बात करें, तो विराट कोहली के साथ फिल सॉल्ट ओपनिंग करते हुए नजर आएंगे। उसके बाद देवदत्त पड्डिकल के रूप में टॉप ऑर्डर विकल्प है। वहीं, मिडिल ऑर्डर में कप्तान रजत पाटीदार, जितेश शर्मा, जैकब बेथल और लियम लिविंगस्टन के ऊपर जिम्मेदारी होगी। जबकि, फिनिशर की भूमिका में इस बार टीम डेविड, कुणाल पांड्या, स्वप्निल सिंह और रोमियो शेपड मौजूद हैं। बल्लेबाजी में थोड़ा अनुभव नजर आ रहा है।

RCB की स्पिन और तेज गेंदबाजी में नजर आ रही है धार

अब रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु RCB की गेंदबाजी पर नजर डालें, तो तेज गेंदबाजी में जोश हेजलवुड और भुवनेश्वर कुमार का अनुभव शामिल है। हालांकि, हेजलवुड के खेलने पर सस्पेंस बना हुआ है, उसके पीछे की मुख्य वजह इंजरी है। वहीं, यश दयाल, नुवान तुषारा, लुंगी नगीडी, अभिनन्द सिंह और राशिख सलाम का विकल्प मौजूद है। इसके अलावा स्पिन गेंदबाजी में सुयश शर्मा, क्रुणाल पांड्या, लियम लिविंगस्टन, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह और मोहित राठी का ऑप्शन खुला है। ऐसे में RCB की गेंदबाजी भी काफी अच्छी दिखाई दे रही है।

PREV

Recommended Stories

युवराज सिंह से लेकर रिकी पोंटिंग तक 5 दिग्गज क्रिकेटर करते हैं शराब का कारोबार
IPL 2026 ऑक्शन को लेकर जानें 5 सबसे बड़े अपडेट्स