
RCB vs SRH Toss Predictions: आज रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच आईपीएल 2025 का 65वां मुकाबला लखनऊ के एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। पहले दोनों टीमों के बीच टक्कर बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में होने वाला था, लेकिन खराब मौसम और दोबारा से शेड्यूल के चलते इसे लखनऊ शिफ्ट किया गया। मुकाबले की शुरुआत शाम 7 बजकर 30 मिनट पर होगी। वहीं, शाम 7 बजे दोनों टीमों के कप्तान टॉस के लिए मैदान पर उतरेंगे। इस मैच में एसआरएच के पास अब कुछ पाने के लिए बचा नहीं है। ऐसे में वो आरसीबी को हराकर टॉप 2 की राह में रोड़ा बन सकती है। हालांकि, बेंगलुरु ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। ऐसे में आईए लखनऊ की पिच रिपोर्ट और टॉस का महत्व के बारे में जानते हैं।
श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में सतह बल्लेबाजों के लिए ज्यादा अनुकूल माना जाता है। हालांकि, पहले यह मैदान स्पिन गेंदबाजों के लिए जाना जाता था, जहां गेंद जमकर घूमती थी। लेकिन, अब यहां की दुर्दशा बदल चुकी है और पहले के मुकाबले रनों की बरसात देखने को मिलती है। इस बड़े ग्राउंड पर 190+ स्कोर भी कभी-कभी सेफ नहीं माना जाता है। आरसीबी और एसआरएच के पास धाकड़ बल्लेबाजी मौजूद है। इस स्थिति में 200+ के पार स्कोर जाती हुई जरूर दिखाई दे सकती है।
बेंगलुरु और हैदराबाद के मुकाबले में टॉस का महत्व भी काफी ज्यादा रहने वाला है। यहां पर टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों को ज्यादा फायदा नहीं मिला है। आंकड़े पर नजर डालें, तो कुल 20 मैचों में 11 चेज करने वाली टीमों ने जीते हैं, जबकि 8 में डिफेंड करने वाली टीमों को जीत मिली है। यहां पर टॉस जीतने वाले कप्तानों ने 65 प्रतिशत मैच अपने नाम किए हैं, जबकि टॉस हारने वाली कैप्टन को 30 प्रतिशत जीत मिली है। इस हिसाब से आज भी दोनों टीमों के कप्तान टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का ही फैसला करेंगे।
RCB और SRH के बीच हेड टू हेड आईपीएल आंकड़े की बात करें, तो हैदराबाद का पलड़ा ज्यादा भारी रहा है। कुल 25 बार दोनों टीमों को आपस में भिड़ंत हुई है, जिसमें 13 हैदराबाद ने जबकि 11 बेंगलुरु ने जीते हैं। वहीं, एक मुकाबले का कोई नतीजा नहीं निकल पाया। हालांकि, बेंगलुरु की टीम का प्रदर्शन इस सीजन धमाकेदार रहा है। ऐसे में उन्हें हराना हैदराबाद के लिए आसान नहीं होगा। आरसीबी की बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों ही अच्छी लय में नजर आई है।