IPL 2025: क्विंटन डी कॉक की आंधी में उड़ा RR, खेली 97 रनों की नाबाद पारी

सार

IPL 2025: गुवाहाटी में KKR ने RR को 8 विकेट से हराया। डी कॉक ने नाबाद 97 रन बनाए। KKR की IPL 2025 में पहली जीत! वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने जीत की नींव रखी। 

IPL 2025, RR vs KKR: बुधवार को गुवाहाटी में कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) और राजस्थान रॉयल्स (RR) के बीच मैच खेला गया। क्विंटन डी कॉक की नाबाद 97 रनों की पारी और वरुण चक्रवर्ती व मोईन अली की शानदार गेंदबाजी के दम पर KKR ने RR को 8 विकेट से हरा दिया। रियान पराग के होम टाउन में खेल रही राजस्थान को इस सीजन की लगातार दूसरी हार का सामना करना पड़ा।

राजस्थान रॉयल्स ने पहले बल्लेबाजी की, लेकिन उसे लगातार झटके लगे। टीम 20 ओवर में 151 रन बना सकी। KKR को जीत के लिए 152 रनों का लक्ष्य पाना था। टीम ने यह टारगेट 17.3 ओवर में ही पा लिया। सुनील नरेन की अनुपस्थिति क्विंटन डी कॉक मैदान में उतरे। उन्होंने सिर्फ 61 गेंदों में नाबाद 97 रन बना दिए।

Latest Videos

KKR ने पाई IPL 2025 की पहली जीत

आईपीएल 2024 की चैंपियन KKR के लिए 2025 के सीजन में यह पहली जीत थी। उसे दो अंक मिले हैं। इससे पहले टीम ने आरसीबी के खिलाफ साधारण प्रदर्शन किया था। दूसरी ओर, राजस्थान लगातार दूसरी हार गया है। वह प्वाइंट टेबल में नीचे गिर गया है।

वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने रखी जीत की नींव

KKR के लिए जीत की नींव स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और मोईन अली ने रखी। मोईन ने केकेआर के लिए अपना डेब्यू किया। इंग्लैंड के ऑफ स्पिनर मोईन को सुनील नरेन की जगह टीम में शामिल किया गया था। नरेन बीमारी के कारण बाहर हो गए थे। मोईन ने अपने चार ओवरों में सिर्फ 23 रन देकर दो महत्वपूर्ण विकेट चटकाए। आरसीबी के खिलाफ संघर्ष करने वाले वरुण ने शानदार वापसी की, अपने चार ओवरों के स्पेल में दो विकेट लिए और सिर्फ 17 रन दिए। मोईन और वरुण ने मिलकर आठ ओवरों में सिर्फ 40 रन दिए।

Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Bill in Rajyasabha: 'बैठ जाओ, बैठो-बैठ...' आगबबूला हो गए डॉ. राधा मोहन, दे डाली धमकी
Waqf Bill: 'कमल की तरह खिल गए गरीब मुसलमानों के चेहरे' #shorts