आईपीएल 2026 नीलामी में उतरेंगे 5 धुआंधार विदेशी बल्लेबाज, फ्रेंचाइजियों के बीच लगेगी रेस

Published : Nov 21, 2025, 05:02 PM IST

IPL Auction 2026: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का डंका अभी से बजना शुरू हो गया है। आने वाला 16 दिसंबर को अबू धाबी में मिनी ऑक्शन होने जा रहा है। सभी 10 टीमों ने अपने-अपने खिलाड़ियों की रिटेंशन लिस्ट 15 नवंबर से पहले जारी कर दी है।  

PREV
17
आईपीएल 2026 में 5 धाकड़ बल्लेबाज

आईपीएल 2026 का मिनी ऑक्शन भी बेहद खास होने वाला है। कई बड़े बल्लेबाजों को फ्रेंचाइजियों ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। ऐसे में एक बड़े पैमाने पर प्लेयरों के ऊपर दांव लगाने के लिए 10 टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी। यहां हम आपको उन 5 बल्लेबाजों के बारे में बताएंगे, जिन्हें ऑक्शन में खरीदने के लिए टीमों के बीच रेस लगने वाली है।

27
डेवोन कॉन्वे

सूची में पहले नंबर पर हमने डेवोन कॉन्वे का नाम रखा है, जिन्हें चेन्नई सुपर किंग्स ने बाहर का रास्ता दिखा दिया है। इस कीवी बल्लेबाज ने आईपीएल 2023 में अपनी जबरदस्त छाप छोड़ी थी। हालांकि, उसके बाद चोट और आउट ऑफ फॉर्म के चलते अगला दोनों सीजन बेकार गया। लेकिन, इस बार ये ऑक्शन में आ रहे हैं। ओपनिंग के लिए एक मजबूत दावेदार माने जाते हैं। इंटरनेशनल लेवल पर बड़े से बड़े रिकॉर्ड बना चुके हैं। ऐसे में इनके पीछे नीलामी में फ्रेंचाइजी बड़ी बोली लगाने वाली हैं।

37
डेविड मिलर

साउथ अफ्रीका के धुरंधर बल्लेबाज डेविड मिलर को लखनऊ सुपरजाइंट्स ने रिलीज कर दिया है और वह अब मिनी नीलामी में उतरने जा रहे हैं। मिलर ने आईपीएल में सबसे तेज शतक लगाने का रिकॉर्ड भी अपने नाम किया था। इसके अलावा लंबे समय से यह इस लीग में खेलते हुए आ रहे हैं। हालांकि, इनका पिछला सीजन कुछ खास नहीं गया था और बल्ले शरण नहीं निकले थे। ऐसे में टीम ने आईपीएल 2026 के लिए भरोसा नहीं दिखाई। अब ऑप्शन में उनके पीछे मुंबई इंडियंस, चेन्नई सुपर किंग्स और राजस्थान भाग सकती हैं। बतौर फिनिशर यह एक अच्छे विकल्प बन सकते हैं।

47
जैक फ्रेजर मैकग्रक

ऑस्ट्रेलिया के युवा विस्फोटक बल्लेबाज जैक फ्रेजर मैकग्रक को दिल्ली कैपिटल्स ने रिलीज कर दिया है। आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी ने बल्ले से तूफान मचा दिया था और सामने वाली टीमों के जमकर कुटाई की थी। लेकिन, 2025 यानी पिछला सीजन का बल्ला बेहद ही निराश रहा था। कोई भी बड़ी या मैच विनिंग पारी खेलने में सफल नहीं हुए। ऐसे में इन्हें बाहर का रास्ता देखना पड़ा, लेकिन मिनी नीलामी में के बड़े कंटेंडर साबित हो सकते हैं। इस विस्फोटक बल्लेबाज को खरीदने के लिए टीमों के बीच रेस लगा सकती है।

57
फाफ डु प्लेसिस

साउथ अफ्रीका के विस्फोटक बल्लेबाज फाफ डु प्लेसिस भी मिनी नीलामी में उतर रहे हैं। पिछले साल यानी आईपीएल 2025 में उन्हें रॉयल चैलेंज बेंगलुरु से दिल्ली कैपिटल्स ने खरीदा था। लेकिन उनका बल्ला कुछ खास नहीं चला, जिसका खामियाजा टीम को भुगतना पड़ा। अब मिनी नीलामी में उतरकर यह टीमों के लिए सिरदर्द बनने वाले हैं। बतौर बल्लेबाज इनके पास काबिलियत की कोई कमी नहीं है। करोड़ों रुपए इनके ऊपर लुटाए जा सकते हैं।

67
आंद्रे रसल

आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन से पहले पहले ज्यादा किसी बल्लेबाज की चर्चा हो रही है, तो उनका नाम आंद्रे रसल है। उन्हें कोलकाता नाइट राइडर्स ने रिलीज कर दिया है। करीब 10 सीजन एकसाथ खेलने के बाद उनका रिश्ता केकेआर से टूट गया है। लेकिन, इनकी बल्लेबाजी का खौफ अभी भी सामने वाली टीमों के अंदर है। ऐसे में ये ऑक्शन में भारी रकम ले सकते हैं। टीमों के बीच कड़ी रेस देखने को मिल सकती है।

77
क्विंटन डी कॉक

एक और साउथ अफ्रीकी बल्लेबाज क्विंटन डी कॉक की बोली मिनी ऑक्शन में लगने वाली है, क्योंकि कोलकाता नाइट राइडर्स ने बाहर कर दिया है। पिछले सीजन वो खेल रहे थे, लेकिन कुछ खास कमाल नहीं कर पाए। लेकिन इस बार उनके ऊपर बड़ी बोली लग सकती है, क्योंकि उन्होंने वनडे करियर में वापसी कर ली है। संन्यास के बाद लौटते ही पहले मुकाबले में शतक जड़ दिया। ऐसे में टीमें डी कॉक पर पैसे लुटा सकती हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories