
IPL 2026 Auction: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन का ऑक्शन 16 दिसंबर को अबू धाबी में होने जा रहा है। इस बात मिनी नीलामी का आयोजन होगा, जो एक दिन में ही खत्म हो जाएगा। कई बड़े चेहरे नीलामी में उतरने वाले हैं। आंद्रे रसल से लेकर वेंकटेश अय्यर तक के ऊपर बोली लगने वाली है। ऐसे में अब सवाल यह है, कि आखिर ऑक्शन में सबसे ज्यादा अमाउंट किस खिलाड़ी को मिलेगा? फैंस लगातार इसे लेकर कंफ्यूज हो रहे हैं। आइए हम आपको उन 3 खिलाड़ियों के बारे में बताते हैं, जो महंगे बिक सकते हैं। ऋषभ पंत के 27 करोड़ का रिकॉर्ड भी टूट सकता है।
ऑस्ट्रेलिया के विस्फोटक ऑलराउंडर कैमरून ग्रीन भी आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन में आने वाले हैं। आईपीएल 2024 में इस खिलाड़ी को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने 17.5 करोड़ रुपए में मुंबई इंडियंस से ट्रेड किया था। पिछला सीजन चोट के चलते वो नहीं खेल पाए थे, लेकिन इस बार वो लौट रहे हैं। ऐसे में इनके आगे टीमें मेगा ऑक्शन में भाग सकती हैं। ग्रीन ऑस्ट्रेलिया के फ्रंट लाइन खिलाड़ी हैं, जिनका हालिया फॉर्म लाजवाब रहा है। ऐसे में इनके ऊपर 25 करोड़ रुपए तक बोली लग सकती है। खासकर चेन्नई सुपर किंग्स और कोलकाता नाइट राइडर्स के बीच इस खिलाड़ी को लेकर टक्कर देखने को मिल सकती है।
2014 आईपीएल से आंद्रे रसल कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेल रहे थे, लेकिन इस बार उन्हें रिलीज कर दिया गया है। ऐसे में मिनी ऑक्शन में आने के लिए वो तैयार हैं। 12 करोड़ रुपए देकर इस ऑलराउंडर को बीते सीजन मेगा नीलामी में रिटेन किया गया था। इनके पास बल्ले और गेंद दोनों से मैच पलटने की काबिलियत है। ऐसे में इनके ऊपर बड़ी बोली लगने की पूरी संभावना है। विशेषकर चेन्नई सुपर किंग्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच ऑक्शन में कांटे की टक्कर देखने को मिल सकती है। दोनों को एक अच्छे मैच विनर ऑलराउंडर की तलाश है, जिसमें रसल परफेक्ट साबित हो सकते हैं। दिल्ली कैपिटल्स भी इनके पीछे जा सकती है।
और पढ़ें- Flashback: IPL 2008 के 5 सबसे महंगे खिलाड़ी कौन थे? 1 हुआ था मालामाल
श्रीलंकाई तेज गेंदबाज मथीशा पथिराना चेन्नई सुपर किंग्स से रिलीज कर दिए गए हैं, जिन्हें पिछले सीजन 13 करोड़ रुपए देकर रिटेन किया गया था। इस गेंदबाज के पास डेथ ओवर्स में विकेट लेने की क्षमता है। कई बार अहम मौके पर चेन्नई के लिए बड़े खिलाड़ी बनकर उभरे हैं। ऐसे में इनका ऑक्शन में आना कुछ टीमों के लिए बेस्ट होगा। विशेष रूप से अच्छे तेज बॉलर की तलाश कर रही टीमें, इनके पीछे भाग सकती हैं। कोलकाता नाइट राइडर्स की नजरें भी इनके ऊपर होंगी। इसके अलावा एसआरएच, डीसी, आरसीबी और पंजाब भी 10+ करोड़ रुपए फेंक सकती हैं।
बता दें, कि आईपीएल 2026 मिनी ऑक्शन का आयोजन 16 दिसंबर को एतिहाद एरिना, अबू धाबी में होगा। भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड द्वारा प्रेस विज्ञप्ति में बताया गया, कि सभी 10 फ्रेंचाइजियों ने 173 खिलाड़ियों को रिटेन किया है, जिसमें कुछ ट्रेड भी किए गए हैं। लिस्ट में 49 विदेशी खिलाड़ियों का नाम है। ऐसे में मिनी नीलामी के लिए सभी टीमों के पास 77 स्लॉट बचे हुए हैं। सभी को मिलाकर कुल 237.55 करोड़ रुपए पर्स में हैं।
और पढ़ें-आंद्रे रसल पर ये 3 फ्रेंचाइजी आईपीएल 2026 ऑक्शन में लुटा सकती हैं करोड़ों रुपए