IPL 2026 में मैदान पर आग बनकर बरसेंगे ये 5 ऑलराउंडर! पहले मचा चुके हैं धमाल

Published : Dec 30, 2025, 10:30 AM IST

IPL 2026 Top 5 Allrounders: इंडियन प्रीमियर लीग के 19वें सीजन की शुरुआत जोर-शोर से चल रही है। सभी 10 टीमों ने अपने-अपने स्क्वॉड तैयार कर लिया है। इस बार ऑक्शन में ऑलराउंडर्स पर जोर दिया गया, तो कई टीमों के पास पहले से धाकड़ खिलाड़ी मौजूद हैं। 

PREV
16
IPL 2026 के 5 धाकड़ ऑलराउंडर

आईपीएल 2026 में सभी 10 टीमों के पास एक से बढ़कर एक धाकड़ ऑलराउंडर खिलाड़ी मौजूद हैं। मॉडर्न क्रिकेट में उस खिलाड़ी की अहमियत सबसे ज्यादा बढ़ गई है, जो बल्ले और गेंद दोनों से अपनी टीम के लिए योगदान दे रहा है। भारत के साथ-साथ विदेशी क्रिकेटरों ने इसपर जोर देना शुरू कर दिया है। यहां हम आपको उन 5 ऑलराउंडर्स के बारे में बताएंगे, जो अगले सीजन आग की तरह बरस सकते हैं।

26
रविंद्र जडेजा

चेन्नई सुपर किंग्स से ट्रेड होकर राजस्थान रॉयल्स में जाने वाले रवींद्र जडेजा के ऊपर सभी की निगाहें रहने वाली हैं। सीएसके के लिए इस खिलाड़ी ने जो योगदान दिया है, वो किसी क्रिकेट फैंस से छिपा नहीं है। जड्डू बल्ले से रन बनाना जानते हैं और गेंद से विकेट झटकना भी उनको पता है। जडेजा ने आईपीएल में कुल 254 मैचों में 3260 रन बनाए हैं, जबकि 170 विकेट झटके हैं। इस आंकड़े से अंदाजा लगा सकते हैं, कि उनके पास कितना अनुभव है।

36
शिवम दुबे

शिवम दुबे ने बीते 2 आईपीएल में जिस तरह से चेन्नई सुपर किंग्स के लिए बल्ले और और गेंद से योगदान दिया है, वैसा ही 2026 में भी करना चाहेंगे। इनके पास बल्ले से लंबे-लंबे छक्के जड़ने की काबिलियत है। खासकर स्पिन गेंदबाजी की धज्जियां उड़ाने की क्षमता रखते हैं। बीते सीजन बल्ले से 14 इनिंग में 357 रन बनाए थे, उससे पहले 2024 में 14 पारियों में 396 रनों का योगदान दिया था। उन्हें ज्यादा गेंदे खेलने का मौका नहीं मिलता, लेकिन जितना खेलते उतना टीम के लिए फायदेमंद होता है। जरूरत पड़ने पर गेंद से भी धमाल मचाते हैं।

46
कैमरून ग्रीन

ऑस्ट्रेलिया के कैमरून ग्रीन आईपीएल 2026 में कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए खेलने उतरेंगे। उन्हें इस सीजन 25.20 करोड़ रुपए में खरीदा गया, जो सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी भी बने। वो बल्लेबाजी और गेंदबाजी दोनों से टीम को बड़ा योगदान दे सकते हैं। मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल 2024 में एक शतक भी लगाया था। ऐसे में वो अगले साल भी वो धमाल मचा सकते हैं। उनके ऊपर सभी की नजरें होंगी। बड़े खिलाड़ी का होने का अनुभव केकेआर के काम आ सकता है।

56
हार्दिक पांड्या

मुंबई इंडियंस के कप्तान हार्दिक पांड्या के लिए पिछला 2 आईपीएल सीजन बेहद निराशाजनक रहा। इस बार वो एक लय और रणनीति के साथ आने वाले हैं। इंटरनेशनल क्रिकेट में लगातार उनके बल्ले से रन निकल रहे हैं। साउथ अफ्रीका के खिलाफ 5 मैचों की टी20i सीरीज में उन्होंने बल्ले से धमाल मचाया है। भारत के लिए तीसरे सबसे तेज टी20 फिफ्टी जड़ने वाले बल्लेबाज बने। इसके अलावा गेंदबाजी में भी विकेट निकाल रहे हैं। ऐसे में 2026 में उनका सिक्का चल सकता है।

66
क्रुणाल पांड्या

क्रुणाल पांड्या ने रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए बीते सीजन 2025 में धमाल मचाया था। उन्होंने आरसीबी को पहला आईपीएल खिताब दिलाने में बड़ा योगदान दिलाया था। बल्ले और गेंद दोनों से वो टीम के लिए मैच विनर बनने की काबिलियत रखते हैं। फाइनल में भी क्रुणाल ने गदर मचाया। ऐसे में 2026 भी उनके नाम हो सकता है। भले ही इंटरनेशनल क्रिकेट में उन्हें खेलने का मौका नहीं मिल रहा, लेकिन घरेलू टूर्नामेंट में लगातार बेहतर प्रदर्शन कर रहे हैं। बतौर ऑलराउंडर जिगर से भरे हुए हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories