IPL के एक मैच में कितनी बिजली जलती है? आंकड़ा हैरान कर देगा

Published : Apr 14, 2025, 05:39 PM IST

IPL Match Power Facts : IPL का क्रेज हर किसी पर देखा जा रहा है। हर गेंद पर रोमांच, हर शॉट पर शोर और हर स्टेडियम में जगमगाती लाइट्स, लेकिन क्या कभी आपने सोचा है कि एक IPL मैच में कितनी बिजली जलती है? अगर नहीं, तो ये आंकड़े आपको चौंका देंगे। 

PREV
15
स्टेडियम की चमक-दमक में बिजली खर्च

IPL के दौरान मैच शाम से लेकर रात तक चलते हैं। रात के मैचों में स्टेडियम की लाइटिंग, LED स्क्रीन, कमेंट्री बॉक्स, कैमरा सिस्टम, ब्रॉडकास्टिंग सेटअप, म्यूजिक और यहां तक कि दर्शकों की सुविधाओं के लिए भी जबरदस्त मात्रा में बिजली की खपत होती है।

25
IPL एक मैच में औसतन कितनी बिजली लगती है

रिपोर्ट्स के आधार पर एक IPL मैच में करीब 20,000 से 30,000 यूनिट बिजली की खपत होती है और अगर किसी बड़े प्लेऑफ या फाइनल में ये आंकड़ा 50,000 यूनिट तक भी पहुंच सकता है।

35
ब्रॉडकास्टिंग और कैमरा सेटअप में भी जाता है करंट

IPL की शूटिंग में दर्जनों हाई-पावर कैमरे, ड्रोन, साउंड सिस्टम, ब्रॉडकास्टिंग वैन और लाइव स्ट्रीमिंग सेटअप इस्तेमाल होते हैं। सिर्फ लाइव टेलीकास्टिंग में ही 2,000 से 5,000 यूनिट बिजली खप जाती है।

45
मैच के बाहर भी जलती है बिजली

स्टेडियम के बाहर पार्किंग एरिया की लाइटिंग, VIP लाउंज, फूड कोर्ट, सिक्योरिटी और पुलिस कंट्रोल रूम, मोबाइल टावर और नेटवर्क बूस्टर भी मैच के दौरान फुल पावर पर होते हैं।

55
IPL में ग्रीन एनर्जी पर काम

हर IPL टीम और आयोजक अब ग्रीन एनर्जी पर काम कर रहे हैं। कुछ स्टेडियम में सोलर पैनल्स लगाए जा रहे हैं। LED लाइटिंग से बिजली की बचत की जा रही है। कार्बन ऑफसेट प्लानिंग ताकि बिजली की बर्बादी का असर कम हो सके। BCCI और फ्रेंचाइजीज भी अब सस्टेनेबल इवेंट्स की दिशा में कदम बढ़ा रहे हैं। इसके अलावा हर डॉट बॉल पर पेड़ लगाने की पहल भी की गई है।

Disclaimer : ये फैक्ट्स अलग-अलग रिपोर्ट्स और इंटरनेट पर उपलब्ध जानकारी के हिसाब से हैं।

Read more Photos on

Recommended Stories