GT vs PBKS: पंजाब ने रोमांचक मुकाबले में GT को 3 विकेट से हराया, जिस शशांक को गलती से खरीदा उसी ने दिलाई PBKS को शानदार जीत, जानें मैच का हाल

Published : Apr 04, 2024, 11:14 PM ISTUpdated : Apr 04, 2024, 11:25 PM IST
gt vs pbks ipl

सार

इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 37 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब सुपर किंग के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने शानदार जीत हासिल की है।

GT vs PBKS। इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) में 37 वें मुकाबले में गुजरात टाइटंस और पंजाब सुपर किंग के बीच खेले गए मुकाबले में पंजाब ने शानदार जीत हासिल की है। गुजरात के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए मैच में पंजाब सुपर किंग ने गुजरात को 3 विकेट से हारा दिया। पंजाब की तरफ से शशांक सिंह 61 रनों ने शानदार पारी खेलते हुए नाबाद रन बनाए। इससे पहले गुजरात टाइटंस ने पारी की शुरुआत करते हुए शुभमन गिल के नाबाद 89 रनों की मदद से 199/4 का स्कोर खड़ा किया। इस मैच में साईं सुदर्शन ने 33 रनों का उपयोगी योगदान दिया।

गुजरात टाइटंस के तरफ से 200 रन के विशाल स्कोर का पीछा करते हुए पंजाब की टीम शुरुआत में लड़खड़ाती हुई नजर आई। शुरुआत के 9 वें ओवर में ही पंजाब के 4 विकेट गिर चुके थे और 111 पर आधी टीम पवेलियन का रास्ता नाप चुकी थी। हालांकि, इसके बाद शशांक सिंह ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए गुजरात के जबड़े से जीत छीन ली और 3 विकेट से रोमांचक मुकाबले को जीतने में कामयाब हुई। मजे की बात ये है कि शशांक सिंह वहीं खिलाड़ी थे, जिसे पंजाब ने नीलामी में गलती से खरीद लिया था, लेकिन उसी खिलाड़ी ने आज पंजाब को शानदारी जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।

ये भी पढ़ें: IPL 2024: KKR vs DC मैच में आंद्रे रसेल ने बनाया ऐतिहासिक रिकॉर्ड, कोलकाता के लिए ऐसा करने वाले पहले खिलाड़ी

PREV

Recommended Stories

IND vs SA: दूसरे टी20i में भारत की हार के 5 सबसे बड़े विलेन
IND vs SA 2nd T20i: न्यू चंडीगढ़ में टीम इंडिया की करारी हार, तिलक वर्मा की विस्फोटक पारी गई बेकार