विराट-रोहित से नहीं बल्कि इस खिलाड़ी से है इरफान पठान की राइवलरी, कहा- मैंने गलती छुपाने की कोशिश की लेकिन....

Published : Aug 17, 2025, 12:08 PM IST
Irfan-Pathan-spoke-about-rivalry-with-Hardik-Pandya

सार

Irfan Pathan Hardik Pandya Rivalry: पूर्व भारतीय खिलाड़ी इरफान पठान ने हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान आईपीएल कमेंट्री पैनल से निकाले जाने पर हार्दिक पांड्या पर निशाना साधा और उनसे राइवलरी पर जवाब दिया। 

Irfan Pathan vs Hardik Pandya: पूर्व भारतीय क्रिकेटर इरफान पठान संन्यास के बाद भी क्रिकेट फील्ड से जुड़े हुए हैं और वो भारत के कई इंपोर्टेंट मैच में कमेंट्री करते हुए नजर आते हैं। हालांकि, इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन के शुरुआती मैच में उन्हें कमेंट्री पैनल में नहीं देखा गया था, जिसे लेकर कहा जा रहा है कि ब्रॉडकास्टर खिलाड़ियों पर उनकी आलोचना से खुश नहीं थे, इसलिए उन्हें आईपीएल कमेंट्री पैनल से हटाया गया। हालांकि, इस पूरे मामले में अब इरफान पठान ने चुप्पी तोड़ते हुए बताया कि इसके पीछे की वजह क्या है आइए देखते हैं इरफान का ये वायरल वीडियो...

क्या हार्दिक की वजह से कमेंट्री पैनल से हटाए गए इरफान पठान?

हाल ही में ललनटॉप को दिए एक इंटरव्यू में इरफान पठान से पूछा गया कि लोगों को लगता है कि विराट कोहली या रोहित शर्मा की वजह से कमेंट्री पैनल से उन्हें हटाया गया, जबकि इसका सच कुछ और है? इस पर इरफान पठान ने हंसते हुए जवाब दिया आईपीएल में 14 मैच होते हैं, 14 में से सिर्फ 7 बार अगर मैं आपकी आलोचना कर रहा हूं, तो सात बार मैंने बहुत हल्का हाथ रखा है। उन्होंने कहा गलती उन्होंने (हार्दिक पांड्या) ने 14 बार की, लेकिन मैंने सात बार ही दिखाया, यह मेरा काम है। सोशल मीडिया पर इरफान पठान का ये वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।

 

और पढे़ं- अदाओं में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेसेस को मात देती है इरफान पठान की बेगम, देखें नकाब के पीछे का खूबसूरत चेहरा

IND vs SL: पठान के 6 शब्दों ने इंटरनेट पर लगा दी आग, यूजर्स ने वायरल कर दिया यह खास कमेंट

क्या हार्दिक और इरफान के बीच सब कुछ ठीक?

वहीं, जब एंकर ने इरफान पठान से उनके और हार्दिक पांड्या के बीच सब कुछ ठीक होने पर सवाल किया गया, तो उन्होंने कहा- क्यों ठीक नहीं है, कोई राइवलरी नहीं है। तो उनसे पूछा गया कि वो और हार्दिक अच्छे दोस्त नहीं है? तो इस पर इरफान ने जवाब दिया होना भी नहीं चाहिए। उन्होंने कहा- वडोदरा के जितने भी खिलाड़ी हैं, कोई भी ये नहीं कह सकता की इरफान पठान और यूसुफ पठान ने हमें सपोर्ट नहीं किया। बता दें कि हार्दिक पांड्या से लेकर उनके भाई क्रुणाल पंड्या, दीपक हुड्डा और स्वप्निल सिंह जैसे खिलाड़ी बड़ौदा से आते हैं। खुद इरफान पठान और यूसुफ पठान भी बड़ौदा से हैं। बड़ा क्रिकेटर बनने के बाद उन्होंने कई युवा क्रिकेटर को स्पॉन्सरशिप से लेकर क्रिकेट किट, जूतों और अन्य चीजों की मदद की। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI Playing 11: तीसरे वनडे में बदलेगी टीम इंडिया की तस्वीर, ये 2 खिलाड़ी होंगे बाहर!
इस वूमेन क्रिकेटर ने किंग कोहली को शादी के लिए किया था प्रपोज!