Jasprit Bumrah vs Chris Woakes: टेस्ट क्रिकेट में केवल बल्लेबाजों ही नहीं, बल्कि गेंदबाजों के लिए भी बहुत बड़ी चुनौती होती है। भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज 20 जून से शुरू हो रही है। जसप्रीत बुमराह और क्रिस वोक्स पर सबकी नजरें होंगी।
टीम इंडिया के तेज गेंदबाज और इंग्लैंड के क्रिस वोक्स किसी पहचान के मोहताज नहीं हैं। दोनों ने अपनी टीम को कई बड़े मौके पर सफलता दिलाई है। भारत और इंग्लैंड के बीच होने वाले 5 मैचों की टेस्ट सीरीज में दोनों ही खेलते हुए नजर आने वाले हैं।
26
दोनों के टेस्ट करियर पर नजर
जसप्रीत बुमराह ने अब तक टीम इंडिया के लिए 45 टेस्ट मुकाबले खेल चुके हैं, तो वहीं क्रिस वोक्स ने कुल 57 टेस्ट मैच इंग्लैंड के लिए खेले हैं। लंबे समय से दोनों ही अपनी टीम को मैच जीताते हुए आए हैं। ऐसे में आईए दोनों के बीच कंपेरिजन करते हैं।
36
जसप्रीत बुमराह टेस्ट करियर
भारतीय टीम के स्टार तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह इस समय विश्व के सबसे खिलाड़ी हैं। उनकी गेंद का सामना करना किसी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। उन्होंने 45 टेस्ट मैचों में 19.4 की औसत से कुल 205 विकेट लिए हैं।
46
क्रिस वोक्स का टेस्ट करियर
इंग्लैंड के प्रभावशाली तेज गेंदबाज क्रिस वोक्स ने भी कई बड़े कारनामे क्रिकेट के मैदान पर करके दिखाए हैं। लाजवाब खेल का प्रदर्शन करते हुए वोक्स ने 45 टेस्ट मैचों में 30.73 की औसत से कुल 130 विकेट लिए हैं।
56
बुमराह 5 विकेट हॉल
टेस्ट क्रिकेट में किसी भी गेंदबाज के लिए 5 विकेट हॉल लेना बहुत बड़ी बात होती है। जसप्रीत बुमराह ने अब तक 45 टेस्ट मैचों में लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 13 बार एक इनिंग में 5 विकेट हॉल अपने नाम कर चुके हैं।
66
वोक्स 5 विकेट हॉल
क्रिस वोक्स ने भी यह कारनामा टेस्ट के खेल में कई बार कर रखा है। इंग्लैंड के इस तेज गेंदबाज ने लाजवाब गेंदबाजी करते हुए 45 टेस्ट मैच में 4 बार 5 विकेट हॉल अपने नाम किया है। इस मामले में जस्सी काफी आगे हैं।