
IND vs ENG Test: भारत और इंग्लैंड के बीच 5 मैचों की टेस्ट सीरीज का पहला मुकाबला 20 जून यानी आज से शुरू होने जा रहा है। हेडिंग्ले के मैदान पर दोनों टीमों के बीच टक्कर होने जा रही है। शुभमन गिल की अगुवाई वाली यंग टीम इंडिया पूरी तरह से तैयार है। ऐसे में इस बड़ी सीरिज में तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के ऊपर सबकी निगाहें रहने वाली हैं। साल 2018 में जस्सी ने रेड बॉल फॉर्मेट में डेब्यू किया था, तब से वो पीछे मुड़कर नहीं देख रहे हैं। बुमराह का सामना करना दुनिया के किसी भी बल्लेबाज के लिए आसान नहीं है। उनकी यॉर्कर के आगे बड़े से बड़े सूरमा नतमस्तक हो जाते हैं।
इस समय विश्व क्रिकेट में जसप्रीत बुमराह जैसा खतरनाक गेंदबाज नजर नहीं आता है। वो डंके की चोट पर विकेट लेने की काबिलियत रखते हैं। बुमराह कितना खतरनाक गेंदबाज हैं यह किसी से छिपा हुआ नहीं है। उन्होंने अब तक केवल 45 टेस्ट मुकाबले ही खेले हैं, लेकिन इस दौरान उन्होंने कई बड़े रिकॉर्ड्स बनाए हैं। जस्सी जीतने टेस्ट मैच खेलने के बाद इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन ने भी ऐसा कारनामा नहीं किया था।
जसप्रीत बुमराह के टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो उन्होंने इंग्लैंड सीरिज शुरू होने से पहले 45 टेस्ट मैचों की 86 इनिंग्स में 205 विकेट लिए हैं। इस दौरान उनका औसत भी 19.40 का रहा है वहीं स्ट्राइक रेट 42 का है। 13 बार इस तेज गेंदबाज ने फाइव विकेट हॉल अपने नाम किए हैं, जबकि 7 बार फोर विकेट हॉल चटकाए हैं। उनका सबसे बेस्ट प्रदर्शन 27 रन देकर 6 विकेट है। इसके अलावा सभी टेस्ट विकेट में 60 इंग्लैंड के खिलाफ आए हैं। अंग्रेजों के सामने उनका बेस्ट प्रदर्शन 45 रन देकर 6 विकेट है।
अब बात इंग्लैंड के पूर्व दिग्गज तेज गेंदबाज जेम्स एंडरसन की करते हैं। उनके टेस्ट करियर पर नजर डालें, तो 188 मैचों की 350 इनिंग्स में उन्होंने कुल 704 विकेट अपने नाम किए हैं। इस दौरान उनका औसत 26.45 का रहा है। 32 बार एंडरसन ने फाइव विकेट हॉल चटकाए हैं, जबकि उतने ही बार फोर विकेट हॉल भी लिए हैं। एक टेस्ट में 10 विकेट लेने वाले गेंदबाज भी वो हैं। उन्होंने 3 बार यह कारनामा करके दिखाया है। जसप्रीत बुमराह से उनकी 45 टेस्ट के बाद तुलना करें, तो उन्होंने 82 इनिंग्स में 156 विकेट लिए थे। 8 बार उन्होंने फाइव विकेट हॉल झटके हैं।