फैब-4 को पीछे छोड़ते हुए जो रूट
लेकिन, मौजूदा समय में अलग ही फॉर्म में चल रहे जो रूट पिछले दो सालों से टॉप-4 के तीनों ही खिलाड़ियों को पीछे छोड़ते हुए आगे बढ़ रहे हैं। क्रिकेट के मैदान पर रनों का अंबार लगा रहे हैं। पिछले दो सालों में जो रूट ने 15 शतक और 2 दोहरे शतक जड़े हैं।
साल 2020 तक रूट 17 शतकों के साथ टॉप-4 में आखिरी पायदान पर थे। लेकिन इसके बाद से वह लगातार शतक जड़कर टेस्ट क्रिकेट में एक नई बुलंदी की ओर बढ़ रहे हैं। इन 2 सालों में अपने शानदार खेल से अब 34 शतक अपने नाम कर चुके हैं।