KKR vs RCB: ईडन-गार्डन में कोलकाता और बेंगलुरु के बीच कांटे की टक्कर, एक क्लिक में पढ़ें पिच रिपोर्ट-हेड टू हेड आंकड़े

KKR vs RCB IPL 2025: IPL 2025 का धमाकेदार आगाज आज से होने जा रहा है। पहले मुकाबले में KKR और RCB के बीच कांटेदार टक्कर होने वाली है। इसी बीच आईए दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े और पिच रिपोर्ट के बारे में जानते हैं।

 

KKR vs RCB IPL 2025: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन की शुरुआत आज यानी 22 मार्च से होने जा रही है। ओपनिंग मुकाबले में डिफेंडिंग चैंपियन कोलकाता नाइट राइडर्स KKR की टक्कर रॉयल चैलेंज बेंगलुरु RCB से होने वाली है। कोलकाता की कप्तानी की जिम्मेदारी इस सीजन अजिंक्य रहाणे के हाथों में है, तो वहीं बेंगलुरु के कप्तान रजत पाटीदार बने हैं। दोनों ही अपनी टीम के नए कैप्टन हैं। शाम 7:30 बजे से धमाकेदार मैच का माहौल बन जाएगा। इस ब्लॉकबस्टर मैच से पहले ईडन गार्डन के रिकॉर्ड पर एक नजर डालना जरूरी है। आईए जानते हैं, कि दोनों टीमों के आंकड़े यहां कैसे हैं और स्टैट्स क्या कहता है?

ईडन गार्डन स्टेडियम में में कैसा रहता है पिच का मिजाज

ईडन गार्डन स्टेडियम, कोलकाता में खेले गए पिछले 10 टी20 मुकाबले पर एक नजर डालें, तो पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 6 में जीत दर्ज की है। वहीं, पहले गेंदबाजी करते हुए 4 मैच टीमों ने जीते हैं। इसके अलावा पिछले आईपीएल सीजन में यहां पर 7 मैच खेले गए थे, जिसमें पहले बैटिंग वाली टीम 43 प्रतिशत मुकाबले जीती, जबकि चेस करते हुए टीमों ने 57 प्रतिशत मैच अपने नाम किए। IPL 2024 में केकेआर ने इसी मैदान पर पंजाब किंग्स के खिलाफ 261 रन बनाए थे और पंजाब इसे 18.2 ओवर में चेस कर लिया था। इस आंकड़े से आप अंदाजा लगा सकते हैं, कि यहां पर रनों की बरसात होने की पूरी संभावना है।

Latest Videos

KKR और RCB के बीच पिछले 10 मुकाबले का हाल

KKR और RCB के बीच खेले गए पिछले 10 मैचों की बात करें, तो कोलकाता का पलड़ा भारी रहा है। टीम ने 6 मुकाबलों में जीत दर्ज की है, जबकि बेंगलुरू को 4 में जीत मिली है। आखिरी बार दोनों का सामना इसी मैदान पर हुआ था, जिसमें केकेआर ने 1 रन से जीत दर्ज की थी। 21 अप्रैल 2024 को खेले गए रोमांचक मुकाबले में केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 222 रन बनाए थे। जिसके जवाब में आरसीबी की टीम 20 ओवर में 221 रन पर ऑल आउट हो गई थी। हालांकि, वह काफी कांटेदार भिड़ंत हुई थी। ऐसे में एक बार फिर से दोनों के बीच अच्छा मैच देखने को मिल सकता है।

 

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Lok sabha में कल 12 बजे पेश होगा वक्फ संशोधन बिल, क्या बोले Kiren Rijiju
Rajysabha में Ramji Lal Suman की सुरक्षा पर क्या बोले Ramgopal Yadav ? Kharge का भी मिला साथ
कट्टर दुश्मन देश चीन-जापान और कोरिया क्यों आ गए साथ? Abhishek Khare
West Bengal के South 24 Parganas में बड़ा हादसा, 6 लोगों की गई जान, अब ऐसा है माहौल
PM Modi ने Hyderabad House में Chile के राष्ट्रपति Gabriel Boric से की मुलाकात