मारते, मारते तोड़ डाला बल्ला... केएल राहुल के बल्ले का अग्रेशन देख कांप जाएंगे विरोधी! देखें VIDEO

Published : Apr 25, 2025, 03:07 PM IST
KL Rahul

सार

IPL 2025: दिल्ली कैपिटल्स के लिए आईपीएल 2025 में केएल राहुल का बल्ला खूब गरज रहा है। अभी आने वाले मुकाबले काफी महत्वपूर्ण हैं, ऐसे में वो जमकर अभ्यास करने में लगे हैं। 

KL Rahul Break bat during Practice: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में केएल राहुल का बल्ला जमकर हल्ला बोल रहा है। दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए वह कभी नंबर चार, तो कभी तीसरे पर पूरी जिम्मेदारी के साथ बल्लेबाजी कर रहे हैं। प्लेऑफ की रेस में इस समय काफी आगे निकल चुकी दिल्ली को यहां तक पहुंचाने में राहुल का बहुत बड़ा हाथ रहा है। अभी भी टॉप 4 में जगह सुनिश्चित करने के लिए टीम को कुछ और मुकाबला जीतने जरूरी होंगे। ऐसे में राहुल के बल्ले से इन बड़े मुकाबले में रन आने बेहद जरूरी हैं। इस चुनौती से यह बल्लेबाज पीछे हटने वाला नहीं है और अभी से ही जोर-शोर से तैयारियों में लगा हुआ है। राहुल ने ऐसी तैयारी दिखाई है, कि उनका बनने ने भी अंत में जवाब दे दिया।

दरअसल, दिल्ली कैपिटल्स फ्रेंचाइजी ने अपने X हैंडल पर एक वीडियो जारी किया है, जिसमें बल्लेबाज केएल राहुल जमकर नेट्स में पसीने बहाते हुए नजर आ रहे हैं। राहुल की बैटिंग प्रैक्टिस देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे। वह लगातार चौके और छक्के लगाने की ही सोच रहे हैं। लेकिन, इसी बीच राहुल के बल्ले पर एक गेंद तेजी से आकर लगती है और बल्ला टूट जाता है। इस मोमेंट को वीडियो में हाइलाइट करके दिखाया गया है। गेंद को स्टैंड में जोर से मारने के चक्कर में राहुल काफी तेजी से बल्ला चलाते हैं, लेकिन यह उल्टा पड़ जाता है। वो गेंद को देखते रह जाते हैं, कि वह कितनी दूर गई। जब वह बल्ला देखते हैं, तो वह आधा टूटा हुआ नजर आता है।

बल्ले के टूटने पर डीसी के कैप्टन ने दिया गजब रिएक्शन

अभ्यास करने के दौरान केएल राहुल का बल्ला टूटने पर वहां मौजूद दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल भी चौंक जाते हैं। वह एक नजर से बल्लेबाज को देखते रह जाते हैं, कि आखिर ऐसा कैसे हुआ? वो राहुल के हाथों से टूटा हुआ बल्ला लेकर बाकी खिलाड़ियों के पास जाते हैं और कहते हैं, कि देखो मेरा नया बैट आ गया। वो अपने टीम के साथी ट्रिस्टन स्टबस से कहते हैं, ये मेरा मंगूज बैठ देख लो। जिसपर स्टबस काफी हंसते हुए नजर आते हैं। दोनों ठहाके लगाकर हंसते हैं।

कब और कहां होगा दिल्ली कैपिटल्स का अगला मुकाबला?

अक्षर पटेल की अगुवाई वाली दिल्ली टीम का अगला मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ 27 अप्रैल को होना है। पहली बार आरसीबी इस सीजन दिल्ली के घर पर खेलने के लिए उतरेगी। पिछली बार जब दोनों का सामना हुआ, तो डीसी ने आरसीबी के घर में जाकर रौंद दिया था। उस मुकाबले में लक्ष्य का पीछा करते हुए केएल राहुल के बल्ले से 93 रनों की नाबाद पारी आई थी। उन्होंने अकेले दम पर मैच को जिताया था। ऐसे में एक बार फिर से राहुल पर सबकी नजरें होने वाली हैं। प्वाइंट्स टेबल में DC 12 अंकों के साथ 2 नंबर पर है, जबकि RCB भी इतने ही अंक लेकर 3 पर खड़ी है।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL