
LSG vs DC Head to Head records: इंडियन प्रीमियर लीग 2025 का 40वां मुकाबला लखनऊ सुपर जाइंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच होने वाला है। 21 अप्रैल, मंगलवार को यह मैच लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी एकाना स्टेडियम में खेला जाएगा। इस सीजन पिछली बार जब दोनों टीमें आपस में भिड़ीं थी, उस वक्त दिल्ली ने लखनऊ को रोमांचक मैच में हराया था। हारी हुई बाजी को आशुतोष शर्मा ने डीसी की झोली में डाल दी थी। ऐसे में लखनऊ की नजरें उस हार हुए मुकाबले का बदला लेने पर होंगी। इसी बीच आईए जानते हैं, कि एकाना में पिच का मिजाज क्या रहने वाला है?
लखनऊ का एकाना स्टेडियम रंग बदलने में काफी माहिर माना जाता है। यहां पर कभी बल्ले से रनों की बरसात होती है, तो कभी गेंदबाजों का दबदबा दिखाई देता है। गेम शूरू होने के बाद धीरे-धीरे पिच स्लो होती जाती है, जिसके चलते स्पिनरों का जादू सर चढ़कर बोलता है। कभी इतना ज्यादा बॉल घूमने लगती है, कि बैट्समैन को खड़े होकर खेलना मुश्किल बन जाता है। यहां उसी बल्लेबाज को ज्यादा लाभ मिलता है, शुरुआत में गेंद को देखकर अपनी पारी बनाए। एक बार इस सतह पर जो बल्लेबाज रुक कर खेल गया, उसकी तूती बोलनी निश्चित है। कई मैचों में ऐसा देखने को मिल चुका है। लाल मिट्टी वाली सतह पर उछाल भी देखने को मिलती है।
लखनऊ सुपर जाइंट्स ने अब तक सीजन में लाजवाब प्रदर्शन करके दिखाया है। ऋषभ पंत की अगुवाई वाली इस टीम ने 8 मैचों से बाहर 5 अपने नाम किए हैं, 3 में हार का मुंह देखना पड़ा है। पिछला मैच भी लखनऊ ने राजस्थान रॉयल्स के खिलाफ जीता था। उस मुकाबले में एक समय ऐसा लग रहा था, कि मैच RR ले जाएगा। लेकिन, अंत के ओवरों में गेदबाजों के दमदार प्रदर्शन ने लखनऊ को जीत दिलाई। प्वाइंट्स टेबल में यह टीम 10 अंकों के साथ 5वें स्थान पर है।
18वें सीजन में दिल्ली कैपिटल्स एक अलग ही रंग में नजर आई है। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग में टीम ने एकजुट होकर प्रदर्शन किया है। हर मैच में कोई न कोई नया खिलाड़ी सामने आया है और जीत दिलाई है। हालांकि, पिछले मैच में दिल्ली को गुजरात के हाथों हार का सामना करना पड़ा था। 200+ स्कोर करने के बाद भी गुजरात टाइटंस ने इस लक्ष्य को हासिल कर लिया था। अक्षर पटेल की अगुवाई वाली DC ने 7 मैचों में 5 अपने नाम किए हैं, जबकि 2 में हार का सामना करना पड़ा है। प्वाइंट्स टेबल में डीसी 10 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर है।
मैच खेले गए: 18
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 8
चेज करते हुए जीत: 9
नतीजा नहीं निकला: 1
हाइएस्ट इनिंग टोटल: 235/6 KKR vs LSG, 2024
लोएस्ट इनिंग टोटल: 108/10 LSG vs RCB, 2023
सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: 89* मार्कस स्टोयनिस (LSG) vs MI, 2023
बेस्ट बॉलिंग फिगर: 5/14 मार्क वुड (LSG) vs DC, 2023
एवरेज रन/विकेट: 26.19
एवरेज रन/ओवर: 8.43
एवरेज स्कोर पहले बल्लेबाजी: 168.67
मैच खेले गए: 2
दिल्ली कैपिटल्स जीते: 2
मैच खेले गए: 2
लखनऊ सुपर जाइंट्स: 1
दिल्ली कैपिटल्स: 1
मैच खेले गए: 6
लखनऊ सुपर जाइंट्स: 3
दिल्ली कैपिटल्स: 3
LSG की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):
एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, आकाश दीप/मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान, रवि विश्नोई।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: मिचेल मार्श, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रिट्जकी, हिम्मत सिंह।
LSG की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):
मिचेल मार्श, एडन मारक्रम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), डेविड मिलर, आयुष बडोनी, अब्दुल समद, शार्दूल ठाकुर, आकाश दीप/मयंक यादव, दिग्वेश सिंह राठी, आवेश खान।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: रवि विश्नोई, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, मैथ्यू ब्रिट्जकी, हिम्मत सिंह।
DC की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):
डोनोवन फरेरीया/फाफ डू प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टबस, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव, मुकेश कुमार।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: जैक फ्रेजर मैकग्रक, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, दुष्मंत चमीरा, अभिषेक पोरेल।
DC की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):
अभिषेक पोरेल, डोनोवन फरेरीया/फाफ डू प्लेसिस, करुण नायर, केएल राहुल (विकेटकीपर), ट्रिस्टन स्टबस, अक्षर पटेल (कप्तान), आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिचेल स्टार्क, मोहित शर्मा, कुलदीप यादव।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: जैक फ्रेजर मैकग्रक, समीर रिजवी, दर्शन नालकंडे, दुष्मंत चमीरा, मुकेश कुमार।