बेटी की शादी के लिए वेस्टइंडीज से भारत पहुंचे विवियन, कभी इस वजह से नीना को छोड़ दिया था अकेला

Published : Jan 27, 2023, 03:55 PM IST
Masaba Gupta satyadeep Mishra wedding

सार

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता की बेटी और फेमस फैशन डिजाइनर मसाबा गुप्ता ने अपने लॉन्ग टाइम ब्वॉयफ्रेंड सत्यदीप मिश्रा से शादी कर ली। उनकी शादी में शिरकत करने के लिए उनके पिता विवियन रिचर्ड्स भी पहुंचे।

स्पोर्ट्स डेस्क: वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स और नीना गुप्ता का रिश्ता भले ही खत्म हो चुका है। लेकिन अपनी बेटी मसाबा गुप्ता की शादी में शिरकत करने के लिए विवियन वेस्टइंडीज सीधे मुंबई पहुंचे और अपनी बेटी और एक्टर सत्यदीप मिश्रा की शादी में शरीक हुए। मसाबा ने अपने पिता के साथ अपनी तस्वीरें इंस्टाग्राम पर शेयर की है, जो तेजी से वायरल हो रही है।

बेटी संग नजर आए विवियन रिचर्ड्स

मसाबा गुप्ता और सत्यदीप मिश्रा की शादी के बाद उनकी वेडिंग फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही है। इस बीच मसाबा ने अपने ऑफिशियल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपने परिवार के साथ दो तस्वीरें शेयर की और इसे कैप्शन दिया- "पहली बार मेरा पूरा जीवन एक साथ आया। यह हम लोग हैं। मेरा सुंदर परिवार। यहां से आगे सब कुछ सिर्फ बोनस है।"

 

 

वायरल हो रही इन तस्वीरों में आप देखेंगे कि पहली तस्वीर में मसाबा अपने पूरे परिवार के साथ नजर आ रही हैं। जिसमें उनकी मां के अलावा उनकी पिता विवियन रिचर्ड्स, पति सत्यदीप मिश्रा और अन्य लोग भी दिख रहे हैं। वहीं, दूसरी तस्वीर में मसाबा अपने पिता के साथ नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों में मसाबा ने बेहद ही खूबसूरत गुलाबी रंग का लहंगा पहना है, जिसके ऊपर ग्रीन कलर की चुनरी कैरी की है। वहीं, विवियन रिचर्ड्स कूल लुक में नजर आए। वह येलो कलर की शर्ट और डार्क ग्रीन कलर की पेंट पहने दिखें।

इस वजह से नीना को प्रेग्नेंट छोड़ गए थे विवियन

बॉलीवुड एक्ट्रेस नीना गुप्ता कि जिंदगी शुरुआत से ही उतार-चढ़ाव भरी रही। वेस्टइंडीज के पूर्व क्रिकेटर विवियन रिचर्ड्स के साथ उनका रिश्ता सभी को भली-भांति पता होगा। लेकिन विवियन पहले से ही शादीशुदा थे। ऐसे में उन्होंने नीना गुप्ता से शादी करने से इनकार कर दिया। उस समय नीना गुप्ता प्रेग्नेंट थी और 1988 में उन्हें ने मसाबा गुप्ता को जन्म दिया। मसाबा को इस दुनिया में लाने का फैसला मीना ने खुद किया और अकेले ही मसाबा का पालन पोषण कर उन्हें आज इस काबिल बनाया।

ये भी पढ़ें- नीना गुप्ता की बेटी मसाबा ने 33 की उम्र में की दूसरी शादी, जानिए किस बॉलीवुड एक्टर को बनाया हमसफ़र?

केएल राहुल के बाद इस क्रिकेटर ने की शादी, इतनी खूबसूरत है डाइटिशियन बीवी मेहा

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL