मयंक को इस मुकाम तक पहुंचाने वाले सोनेट क्लब के कोच देवेंद्र शर्मा ने बताया कि तेज गेंदबाज मयंक यादव का एनसीए में पूरा ट्रेनिंग शेड्यूल है. पूर्व में जसप्रीत बुमराह, केएल राहुल, श्रेयस अय्यर, प्रसिद्ध कृष्णा, ऋषभ पंत को रिहैबिलिटेशन ट्रेनिंग दे चुके स्ट्रेंथ एंड कंडीशनिंग कोच रजनीकांत शिवज्ञानम की देखरेख में मयंक हैं.
उन्होंने बताया कि अन्य सभी खिलाड़ियों की तरह वह भी रोजाना सुबह कुछ देर गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं. इसके बाद रिहैबिलिटेशन सेशन, एक्सरसाइज रूटीन होता है. इसके बाद वह फिर से नेट्स पर अपनी गेंदबाजी का अभ्यास करते हैं.
"वह रोजाना आठ-दस ओवर गेंदबाजी करता है. मैंने उनसे पूछा कि दलीप ट्रॉफी टीम में उनका नाम क्यों नहीं है. इस पर मयंक ने जवाब दिया, 'सर, मैं अपने शरीर पर ज्यादा भार नहीं डाल सकता. मैं अभी व्हाइट-बॉल क्रिकेट पर ध्यान केंद्रित नहीं कर सकता इसलिए मैंने इसमें नहीं जाने का फैसला किया.' देवेंद्र ने आईएएनएस को बताया.