MI vs CSK Pitch report: वानखेड़े में चलेगी रनों की आंधी? धोनी निकालेंगे टीम का नया मोहरा, हार्दिक भी चलेंगे बड़ी चाल

Published : Apr 20, 2025, 01:16 PM ISTUpdated : Apr 20, 2025, 03:12 PM IST
MI vs CSK IPL 2025 38th match

सार

Mumbai Indians vs Chennai Super Kings: मुंबई इंडियंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच आईपीएल 2025 का 38वां मुकाबला मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों ने अपने पिछले मुकाबले जीते हैं। ऐसे में नजरें जीत के लय को बरकरार रखने पर होंगी। 

MI vs CSK Head to Head: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का 38वां मुकाबला ब्लॉकबस्टर होने वाला है, क्योंकि मुंबई इंडियंस की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होने जा रहा है। रविवार 20 अप्रैल को दूसरे मुकाबले में दोनों टीमों के बीच जंग होगी। यह मैच मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला जाएगा। दोनों टीमों की इस सीजन शुरुआत अच्छी नहीं हुई थी, लेकिन अब जीत की पटरी पर लौटना शुरू कर दिया है। मुंबई ने पिछले मैच में दिल्ली को हराया, तो वहीं चेन्नई ने लखनऊ को रौंद दिया। ऐसे में एक रोमांचक मैच पूरी तरह से तैयार है।

वानखेड़े स्टेडियम में कैसा होगा पिच का मिजाज?

वानखेड़े स्टेडियम मुंबई में बल्लेबाजों के लिए पिच ज्यादा मददगार साबित होती है। लाल मिट्टी की विकेट वाली सतह पर बल्लेबाजों के लिए मौज रहती है। स्क्वायर बाउंड्री भी यहां की छोटी है। ऐसे में इस मैदान पर चौके के साथ-साथ छक्के भी खूब लगते हैं। सनराइजर्स और इंडियंस के बीच एक हाई स्कोरिंग मैच होने की पूरी संभावना है। यहां पर टॉस जीतने वाले कप्तान ज्यादातर चेज करना पसंद करते हैं। आज भी कुछ ऐसा ही देखने को मिल सकता है।

IPL 2025 में मुंबई इंडियंस का प्रदर्शन

मुंबई इंडियंस टीम की इस सीजन प्रदर्शन की बात करें, तो शुरुआत कुछ खास नहीं हुई है। अब तक 7 मुकाबले खेलने के बाद एमआई ने 3 अपने नाम किए हैं और 4 में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 12 रनों से हरा दिया था। ऐसे में हार्दिक पांड्या अपनी कप्तानी में जीत के लय को बरकरार रखने के इरादे से उतरेगी। पॉइंट्स टेबल की ओर रुख करें, तो इस समय 6 अंकों के साथ 7वें नंबर पर खड़ी है।

IPL 2025 में चेन्नई सुपर किंग्स का प्रदर्शन

चेन्नई सुपर किंग्स के प्रदर्शन पर जाएं, तो टीम ने कुछ खास कमाल नहीं दिखाया है। हर मैच में कोई न कोई टीम के लिए विलेन बना है। कुल 7 मैचों में पंजाब को केवल 2 में जीत मिली है, जबकि 5 में हार का सामना करना पड़ा हैं। बल्लेबाजी, गेंदबाजी और फिल्डिंग तीनों डिपार्टमेंट में टीम एकजुट होकर नहीं खेली है। पिछले मैच में चेन्नई ने लखनऊ सुपर जाइंट्स को हराया था। प्वाइंट्स टेबल में इस समय 4 अंकों के साथ पंजाब 10वें नंबर पर है।

वानखेड़े स्टेडियम में IPL का अब तक रिकॉर्ड

मैच खेले गए: 121

पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 55

चेज करते हुए जीत: 66

सबसे बड़ा टोटल: 235/1 RCB vs MI, 2015

सबसे कम स्कोर: 67/10 KKR vs MI, 2008

सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: 133* एबी डिविलियर्स (RCB) vs MI, 2015

बेस्ट बॉलिंग फिगर: 5/18 हरभजन सिंह (MI) vs CSK, 2011 और 5/18 वाणिंदु हसरंगा (RCB) vs SRH, 2022

एवरेज रन/विकेट: 27.27

एवरेज रन/ओवर: 8.57

एवरेज रन पहले बल्लेबाजी: 170.06

MI vs CSK हेड टू हेड IPL 2024

मैच खेले गए: 1

चेन्नई सुपर किंग्स: 1

MI vs CSK हेड टू हेड, वानखेड़े स्टेडियम मुंबई, IPL

मैच खेले गए: 12

चेन्नई सुपर किंग्स: 5

मुंबई इंडियंस: 7

MI vs CSK हेड टू हेड IPL रिकॉर्ड

मैच खेले गए: 38

मुंबई इंडियंस: 20

चेन्नई सुपर किंग्स: 18

MI की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह, विग्नेश पुथुर/अश्वनी कुमार।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: रोहित शर्मा, कार्बीन बॉश, राज अंगद बाबा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू।

MI की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

रोहित शर्मा, रायन रिकल्टन (विकेटकीपर), विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव , तिलक वर्मा, हार्दिक पांड्या (कप्तान), नमन धीर, मिचेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, जसप्रीत बुमराह।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: विग्नेश पुथुर/अश्वनी कुमार, कार्बीन बॉश, राज अंगद बाबा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू।

CSK की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):

शेख राशिद, रचिन रविंद्र, डेवाल्ड ब्रेविस, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, जेमी ओवरटर्न, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद, खलील अहमद।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, सैम करन, दीपक हुडा।

CSK की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):

शेख राशिद, रचिन रविंद्र, डेवाल्ड ब्रेविस, शिवम दुबे, विजय शंकर, रविंद्र जडेजा, जेमी ओवरटर्न, एमएस धोनी (कप्तान/विकेटकीपर), अंशुल कंबोज, नूर अहमद।

इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: शिवम दुबे, कमलेश नागरकोटी, रामकृष्णन घोष, सैम करन, दीपक हुडा।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL