IPL सस्पेंड होने पर विदेशी खिलाड़ी गया घर... अब वापस नहीं आना पड़ा भारी, पेनल्टी में कटेंगे इतने करोड़ों

Published : May 16, 2025, 10:14 PM IST
Delhi Capitals ipl 2025

सार

IPL 2025: आईपीएल 2025 का दोबारा शुरुआत 17 मई से होने जा रहा है। कई विदेशी प्लेयर्स अपने घर गए हुए थे, जो वापस आ चुके हैं। वहीं, कुछ ने आने से मना कर दिया है। उसी में एक ऐसा नाम है, जिन्हें इसकी कीमत चुकानी पड़ेगी। 

Mitchell Starc Delhi Capitals: कल यानी 17 मई से आईपीएल 2025 का रोमांच दोबारा से शुरू होने जा रहा है। भारत और पाकिस्तान के बीच सैन्य तनावों के चलते बीसीसीआई ने इस सीजन को बीच में ही रोक दिया था। एक हफ्ते के लिए स्थगित हुआ 18वां सीजन फिर से चालू हो रहा है। आखिरी मुकाबला दिल्ली कैपिटल्स और पंजाब किंग्स के बीच धर्मशाला में खेला जा रहा था, जहां सीमा पर अचानक बढ़ते तनाव के कारण बीच में ही मुकाबला रोक दिया गया था। दोबारा से वह मैच शुरू नहीं हुआ। उसके बाद आईपीएल को रोकना पड़ा और विदेशी खिलाड़ी वापस अपने देश चले गए। अब जब इस लीग का रिस्टार्ट हो रहा है, तो एक खिलाड़ी आने से मना कर दिया। इस स्थिति में अब उन्हें महंगी कीमत भुगतनी पड़ सकती है।

जी हां, दिल्ली कैपिटल्स के लिए इस सीजन घातक साबित हुए मिचेल स्टार्क अब इस सीजन में टीम के साथ नजर नहीं आएंगे। उन्होंने बाकी बचे मैचों से अपना नाम वापस ले लिया है। ऐसे में टीम को सबसे बड़ा झटका स्टार्क के रूप में लगा है। कुछ रिपोर्ट्स तो ये दावा कर रहे हैं, कि उन्होंने डीसी मैनेजमेंट को इसकी जानकारी दे दी है। स्टार्क को दिल्ली ने मेगा ऑक्शन में 11.75 करोड़ रुपए में खरीदा था।

वापस नहीं लौटने पर स्टार्क को चुकानी होगी मोटी कीमत

अब यदि बाएं हाथ के ऑस्ट्रेलियाई तेज गेंदबाज मिचेल स्टार्क दोबारा से दिल्ली कैपिटल्स के लिए खेलते हुए नजर नहीं आएंगे, तो उन्हें भारी नुकसान चुकाना पड़ सकता है। रिपोर्ट्स के अनुसार, स्टार्क अपने इस बड़े निर्णय के लिए 3.5 करोड़ रुपए तक की कीमत चुकाने के लिए तैयार हो गए हैं। इस स्थिति में अब उन्हें इस भारी रकम का नुकसान झेलना पड़ सकता है। नियम के तहत यदि कोई विदेशी खिलाड़ी आईपीएल का पूरा सीजन नहीं खेल पाता है, तो उसकी फीस काट ली जाएगी।

DC के लिए IPL 2025 में स्टार्क का मैच विनिंग गेंदबाजी

मिचेल स्टार्क का प्रदर्शन इस सीजन बेहद दमदार रहा है। उन्होंने अपनी गेंदबाजी से दिल्ली को कई मुकाबले भी जीताए हैं। कुल 11 पारियों में उन्होंने 10.16 की इकोनॉमी से 14 विकेट चटकाए हैं। इनमें से 5 तो एक ही मैच में आया था। ऐसे में इस बड़े मैच विनर का टीम से बाहर होना दिल्ली के लिए गहरा जख्म से कम नहीं होने वाला है। हालांकि, DC प्लेऑफ की रेस में बनी हुई है और टीम को क्वालीफाई करने के लिए 3 में से कम से कम 2 जितना जरूरी है।

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

GGW vs MIW: WPL 2026 में कल का मैच कौन जीता?
BBL में मोहम्मद रिजवान की फीस जानकर कहेंगे-इतनी कंगाली छा गई! IPL में उतना होता है बेस प्राइस