
Mohammed Shami dropped from Playing 11: आईपीएल 2025 का 55वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच राजीव गांधी स्टेडियम में खेला जा रहा है। हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। लेकिन, उसके बाद उन्होंने चौंकाने वाला निर्णय लिया। जिसमें तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी को प्लेइंग 11 से बाहर कर दिया गया। वो इंपैक्ट प्लेयर के रूप में भी खेलते हुए नजर नहीं आ रहे। जिसके बाद फैंस को काफी हैरानी भी हुई। यह सभी फैंस को पता है, कि उनका प्रदर्शन कुछ खास नहीं रहा है। फिर भी वो टीम से बाहर हो गए यह सबके मन में सवाल उठा रहा है।
तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी के इस सीजन प्रदर्शन की बात करें, तो उन्होंने 9 मैचों में 6 विकेट झटके। इतना ही नहीं उन्होंने 11.20 की इकोनॉमी से रन भी लुटाए। जिसके चलते मजबूरन उन्हें टीम की प्लेइंग 11 से बाहर करना पड़ गया। शमी इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए पिछले सीजन तक खेल रहे थे। लेकिन, चोट के चलते टीम से बाहर ही रहे। फिर मेगा ऑक्शन में उन्हें डीसी ने रिलीज कर दिया और SRH ने 10 करोड़ रुपए में खरीदा। जवाब में उन्होंने उम्दा प्रदर्शन करके नहीं दिखाया।
शमी की गेंदबाजी में भी किसी तरह की धार नहीं दिखाई दी। पहले की तरह उनकी गेंद न तो स्विंग हो रही है और ना ही यॉर्कर सही ठिकाने पर गिर रही है। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो टीम इंडिया के लिए खेल रहे थे, लेकिन वहां भी ज्यादा प्रभावशाली नजर नहीं आए। हालांकि, कुछ मैचों में विकेट जरूर लिया। स्पिन विकेट होने के कारण भारत ने ट्रॉफी अपने नाम की। वहीं, तेज गेंदबाजी वाली विकेट होती, तो उनका टेस्ट होता।
इसके अलावा उन्हें पर्सनल लाइफ में भी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। तेज गेंदबाज को एक ईमेल आया, जिसमें कहा गया कि यदि 1 करोड़ रुपए नहीं दिए तो उन्हें जान से मार देंगे। वहीं, इस मामले में शमी के भाई मोहम्मद हसीब ने अमरोहा एसपी को इसकी सूचना दी है और ईमेल के बारे में बताया है। ऐसा करने वाले के ऊपर कड़ी करवाई करने की मांग की गई है। रिपोर्ट के अनुसार, शमी को यह ईमेल राजपूत सिंधर के नाम से प्राप्त हुआ था। उस मेल में प्रभाकर नाम बताया गया।