कितनी पढ़ी-लिखी हैं मो. शमी की Ex वाइफ हसीन जहां, Video देख नहीं कर पाएंगे यकीन

Published : Jul 10, 2025, 01:42 PM IST
Hasin-Jahan-education-qualification

सार

हसीन जहां ने एक मजेदार वीडियो शेयर किया है जिसमें वो अपनी पढ़ाई के बारे में बता रही हैं। वीडियो में वो कह रही हैं कि उन्हें सिर्फ दस तक गिनती आती है, आइए जानें क्या सच में वो इतना ही पढ़ी-लिखी हैं?

Hasin Jahan education qualification: भारतीय क्रिकेटर मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां डिवोर्स की एल्युमिनी मिलने के बाद सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव हो गई हैं और अपनी ढेर सारी तस्वीरें और वीडियो पोस्ट कर रही हैं। इस बीच उन्होंने इंस्टाग्राम पर अपना एक ऐसा वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह अपनी एजुकेशन क्वालीफिकेशन को लेकर रील क्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं और बता रही है कि उन्होंने कब से कब तक पढ़ाई की है। इस वीडियो को देखकर आप भी यकीन नहीं कर पाएंगे कि मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ क्या सिर्फ इतना ही पढ़ी लिखी है...

हसीन जहां का वायरल वीडियो देख हो जाएंगे कन्फ्यूजन (Hasin Jahan viral Instagram video)

इंस्टाग्राम पर हसीन जहां ने अपने ऑफिशियल पेज पर एक वीडियो पोस्ट किया है। इस वीडियो में वह फनी रील क्रिएट करती हुई नजर आ रही हैं और कह रही है कि वह दिन भर पड़ी हुई है। उन्हें 10 तक गिनती आती है। उसके बाद का कैलकुलेशन करने के लिए कैलकुलेटर का इस्तेमाल करती हैं। इस वीडियो को पोस्ट करते हुए हसीन जहां ने एक बार फिर शमी को ताने मारे और लिखा- 'जो महिलाएं सिर्फ घर बसाने के लिए डरी है, जानबूझकर बेवकूफ बनी रहती है कि घर बचा रहे, उन बेचारी महिलाओं को अपने ही घर के लोग ये समाज लोग के घिनौनी हरकत करके साहसी और मजबूत बना देते हैं। जैसे कि जो डर गई समझो मर गई, अल्लाह हर एक औरत को बदतमीज मर्दों से बचाए।' इस वीडियो को पोस्ट करके वह एक बार फिर अपने एक हस्बैंड मोहम्मद शमी को लेकर ताने कस रही है।

 

 

असल में कितना पढ़ी लिखी है हसीन जहां (Indian cricketer ex-wife controversy)

मोहम्मद शमी की एक्स वाइफ हसीन जहां की एजुकेशनल क्वालीफिकेशन की बात की जाए तो वह कोलकाता से पढ़ी हुई है। उनकी स्कूलिंग कटुवा के भारती भवन स्कूल से हुई थी। इसके बाद उन्होंने कोलकाता के एक कॉलेज से होटल मैनेजमेंट में ग्रेजुएशन किया और फिर अपने मॉडलिंग करियर पर फोकस किया। वह कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए चीयर लीडर्स का काम करती थीं। इसी दौरान उनकी मुलाकात मोहम्मद शमी से हुई। 2014 में दोनों की शादी हुई, लेकिन साल 2018 से दोनों अलग रह रहे हैं। हाल ही में कोलकाता हाई कोर्ट ने मो. शमी को 4 लाख रुपए हसीन और बेटी को गुजारा भत्ता देने के लिए आदेश दिया है।  

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL