
MS Dhoni new milestone: चेन्नई सुपर किंग्स के लिए आईपीएल 2025 कुछ खास नहीं गुजरा है। आधा सीजन खत्म हो चुका है और टीम को केवल 2 मुकाबले में जीत मिली है। अब तक 9 मुकाबले खेलने वाली सीएसके ने 7 में हार का मुंह देख चुकी है। अभी 4 मैच टीम के और बचे हुए हैं। ऐसे में यह कहना काफी मुश्किल है, कि क्या टीम कुछ चमत्कार करके दिखा पाएगी। इस टीम ने बीच में अपना कप्तान भी बदला। शुरुआत में ऋतुराज गायकवाड़ टीम की कमान संभाल रहे थे, लेकिन वो चोटिल हो गए फिर एमएस धोनी ने टीम का बोझ अपने कंधों पर उठा लिया। उसके बाद भी टीम की स्थिति नहीं बदल पाई। सीएसके प्लेऑफ में पहुंच पाएगी या नहीं, यह कहना कठिन है। हालांकि, धोनी के पास शतक जड़ने का लाजवाब मौका है।
एमएस धोनी जैसे-जैसे आईपीएल खेलते जा रहे हैं, ठीक वैसे-वैसे उनके रिकॉर्ड में इजाफा होता जा रहा है। हरेक मुकाबले में उनके द्वारा कुछ ना कुछ नया कारनामा करते हुए जरूर देखा जाता है। इसी बीच उनके पास एक अनोखे शतक झड़ने का सुनहरा मौका है। हालांकि, वह इसे आसानी से हासिल कर पाते हैं या नहीं यह देखने वाली बात होगी। माही ने अभी तक इंडियन प्रीमियर लीग के इतिहास में एक भी सेंचुरी नहीं लगाई है। लेकिन, उनके पास एक अलग तरह का शतक लगाने का अवसर है। ऐसा आजतक किसी ने नहीं करके दिखाया है।
दरअसल, कैप्टन कुल माही आईपीएल में अब तक कुल 99 बार नाबाद रह चुके हैं। ऐसे में उनके पास 100 बार नॉटआउट रहने का रिकॉर्ड बनाने का लाजवाब मौका है। इस मुकाम तक पहुंचाने के लिए धोनी को केवल एक बार नाबाद पवेलियन में आना होगा। धोनी के पीछे कोई खिलाड़ी इस आंकड़े तक पहुंच सकता है, तो वो रविंद्र जडेजा हैं। हालांकि, उन्हें इस अनोखी सेंचुरी को जोड़ने के लिए 21 बार नॉट आउट जाना पड़ेगा। जड्डू IPL में 79 बार नाबाद रहे हैं।
आईपीएल में धोनी यह कारनामा करके वो कर जाएंगे, जो आज तक किसी ने नहीं किया। साथ ही, आने वाले बल्लेबाजों के लिए भी आसान नहीं होगा। लेकिन, अब फैंस के मन में यह सवाल उठ रहे होंगे कि क्या धोनी एक बार और आईपीएल में नॉट आउट रहेंगे? इसके पीछे की सबसे बड़ी और मुख्य वजह टीम का बैटिंग ऑर्डर है। माही बल्लेबाजी करने के लिए काफी नीचे आते हैं और उस समय रन बनाने पड़ते हैं। ऐसे में रनों की खोज में वो अपना विकेट भी गंवा देते हैं। पिछले मुकाबले में भी धोनी के साथ ऐसा ही हुआ था, जहां सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ रनों की गति बढ़ाने के चक्कर में वह आउट हो गए थे। हालांकि, IPL 2025 में वो 9 पारियों में 4 बार नॉट आउट रहे हैं।