MS Dhoni ने युवा गेंदबाज विग्नेश पुथुर को दिया गुरु मंत्र, जीत के बाद थपथपाई पीठ, दोनों के बीच हुई खास बातचीत

सार

IPL 2025: मुंबई इंडियंस के लिए आईपीएल में डेब्यू करते हुए 24 साल के विग्नेश पुथुर ने चेन्नई के खिलाफ अपने प्रदर्शन से सबका दिल जीत लिया। अपनी गेंदबाजी में 3 बल्लेबाजों का शिकार किया। मुकाबला खत्म होते ही एमएस धोनी ने शाबाशी दे दी।

 

MS Dhoni Praised Vignesh Puthur: इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन का शंखनाद हो चुका है। दुनिया की सबसे मशहूर टी20 लीग ने भारतीय क्रिकेट का रंग और रूप दोनों ही बदलकर रख दिया है। साल 2008 से लेकर अब तक इस फटाफट क्रिकेट ने एक से बढ़कर एक नायाब हीरे को ढूंढा है। ऐसा ही कुछ इस नए सीजन में भी देखने को मिला है। दरअसल, रविवार को खेले गए तीसरे मुकाबले में एक यंग इंडियन खिलाड़ी ने पूरे विश्व का ध्यान अपनी ओर खींचा है। जी हां, हम 24 वर्षीय विग्नेश पुथुर की बात कर रहे हैं। इस ऑर्थोडॉक्स स्पिन गेंदबाज ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ तीन विकेट लेकर सबको चौंकाया। मुंबई इंडियंस के लिए खेल रहे अपने आईपीएल करियर के पहले मैच में सबका दिल जीत लिया।

अपने IPL डेब्यू में ही विग्नेश पुथुर ने बजा दिया डंका

दाएं हाथ के स्पिन गेंदबाज विग्नेश पुथुर ने डेब्यू पर ही भारतीय क्रिकेट में डंका बजा दिया। वो इस मैच में बतौर सब्स्टीट्यूट खिलाड़ी बनकर उतरे। एक समय आसानी से लक्ष्य की ओर बढ़ रही चेन्नई सुपर किंग्स के बल्लेबाजों को मुश्किल में डाल दिया। पहले आईपीएल मुकाबले में 3 विकेट लेकर उन्होंने आने वाले समय के लिए अपनी छाप छोड़ दी। विग्नेश ने 4 ओवर में 32 रन देकर 3 बड़े विकेट झटके, जिसमें ऋतुराज गायकवाड़, शिवम दुबे और दीपक हुडा जैसे खिलाड़ी थे। लाजवाब प्रदर्शन को देखने के बाद एमएस धोनी भी इस खिलाड़ी के कायल हो गए। उन्होंने युवा गेंदबाज की सराहना कर डाली।

Latest Videos

एमएस धोनी ने युवा खिलाड़ी विग्नेश को दिया गुरु मंत्र

चेपॉक स्टेडियम में CSK और MI का बीच मैच खत्म होने के बाद महेंद्र सिंह धोनी ने विग्नेश पुथुर से मुलाकात की। जेन बोल्ड और जेन गोल्ड के इस खास मुलाकात का वीडियो ने सोशल मीडिया पर आग लगा दी। लोग इस खिलाड़ी की जमकर सराहना करने लगे। वीडियो के माध्यम से आप भी देख सकते हैं, कि कैसे माही विग्नेश के कंधे पर हाथ फेरते हुए नजर आ रहे हैं। युवा खिलाड़ी की लाजवाब गेंदबाजी के चलते धोनी ने उनकी पीठ भी थपथपाई। इतना ही नहीं, धोनी ने कुछ गुरु मंत्र भी दे दिया। माही से अपने पहले ही मैच में हुई मुलाकात के बाद इस यंग टैलेंटेड खिलाड़ी के हौसले अब सातवें आसमान पर पहुंच गए होंगे।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Waqf Amendment Bill: Kolkata की सड़कों पर मुस्लिम, कहा- हमने भी चूड़ियां नहीं पहन रखी है
छग से महाराष्ट्र तक...रेलवे के कई प्रोजेक्ट को कैबिनेट की मंजूरी, Ashwini Vaishnaw ने दिया अपडेट