बुमराह कप्तान-गिल उपकप्तान? MSK Prasad की इंग्लैंड टीम में कौन-कौन क्रिकेटर

Published : May 21, 2025, 03:25 PM IST
बुमराह कप्तान-गिल उपकप्तान? MSK Prasad की इंग्लैंड टीम में कौन-कौन क्रिकेटर

सार

पूर्व चीफ सेलेक्टर एम.एस.के. प्रसाद ने इंग्लैंड दौरे के लिए जसप्रीत बुमराह को कप्तान और शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाने का सुझाव दिया है। उन्होंने केएल राहुल को भी कप्तानी के विकल्प के रूप में देखा।

हैदराबाद: अगले महीने होने वाले इंग्लैंड दौरे पर रोहित शर्मा की जगह शुभमन गिल को कप्तान नहीं बनाना चाहिए, ऐसा मानना है पूर्व भारतीय खिलाड़ी और चीफ सेलेक्टर एम.एस.के. प्रसाद का। उन्होंने कहा कि इंग्लैंड दौरे के लिए तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह को कप्तान बनाना चाहिए।

प्रसाद ने कहा, "अगर मैं टीम चुन रहा होता, तो बुमराह मेरे कप्तान होते। वो कप्तानी में कमाल हैं। इंग्लैंड में शुभमन गिल को उप-कप्तान बनाया जा सकता है। इससे गिल को कप्तानी का अनुभव मिलेगा और बुमराह की गैरमौजूदगी में वो टीम की कमान संभाल सकेंगे।"

उन्होंने आगे कहा, "अगर बुमराह कप्तान नहीं बनते हैं, तो इंग्लैंड में केएल राहुल को कप्तानी के लिए सोचना चाहिए। साथ ही, विराट कोहली की जगह बल्लेबाजी क्रम में राहुल को मौका देना चाहिए। मुझे लगता है कि ऑस्ट्रेलिया के मुकाबले इंग्लैंड में नितीश कुमार रेड्डी की गेंदबाजी ज्यादा कारगर साबित होगी। अगर 16 सदस्यीय टीम चुनी जाती है, तो मैं बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह को भी टीम में शामिल करूँगा। अगर केएल राहुल चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करते हैं, तो मैं अभिमन्यु ईश्वरन को रिजर्व ओपनर के तौर पर चुनूँगा।" इंग्लैंड के खिलाफ पांच मैचों की सीरीज 20 जून से लीड्स में शुरू होगी।

इंग्लैंड दौरे के लिए एम.एस.के. प्रसाद द्वारा चुनी गई भारतीय टीम: यशस्वी जयसवाल, केएल राहुल, साई सुदर्शन, शुभमन गिल (उप-कप्तान), ऋषभ पंत, रवींद्र जडेजा, नितीश कुमार रेड्डी, कुलदीप यादव, जसप्रीत बुमराह (कप्तान), मोहम्मद सिराज, मोहम्मद शमी, प्रसिद्ध कृष्णा, ध्रुव जुरेल, वाशिंगटन सुंदर, अर्शदीप सिंह, अभिमन्यु ईश्वरन।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL