भारतीय महिला टीम को टी20 विश्व कप में मिली हार, न्यूजीलैंड ने धोया

न्यूजीलैंड ने पहले टी20 विश्व कप मुकाबले में भारत को 58 रनों से हराया। सोफी डिवाइन ने तूफानी पारी खेली और भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही।

rohan salodkar | Published : Oct 5, 2024 4:49 AM IST

दुबई: पहली आईसीसी ट्रॉफी जीतने की उम्मीद के साथ यूएई पहुंची भारतीय महिला टीम को 9वें टी20 विश्व कप के पहले ही मैच में हार का सामना करना पड़ा है। गेंदबाजी और बल्लेबाजी, दोनों में साधारण प्रदर्शन करते हुए भारतीय टीम को शुक्रवार को न्यूजीलैंड के हाथों 58 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के साथ ही हरमनप्रीत कौर की कप्तानी वाली टीम इंडिया का सेमीफाइनल का रास्ता शुरुआत में ही मुश्किल हो गया है। ग्रुप स्टेज में ही टीम के सामने कड़ी चुनौती है और अब उसे आगे के सभी मैच जीतने होंगे।

मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट के नुकसान पर 160 रन बनाए। इस चुनौतीपूर्ण लक्ष्य का पीछा करने उतरी भारतीय टीम की बल्लेबाजी पूरी तरह से विफल रही और पूरी टीम 20 ओवर में 10 विकेट के नुकसान पर 102 रन ही बना सकी।

Latest Videos

 

शुरुआत में स्मृति मंधाना (12) और शेफाली वर्मा (02) ने तेज़ शुरुआत दिलाई लेकिन दोनों जल्दी ही आउट हो गईं। दोनों को एडेन कार्सन ने पवेलियन भेजा। तीसरे नंबर पर उतरीं कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 14 गेंदों में 15 रन बनाए और तेज़ खेलने के प्रयास में अपना विकेट गंवा बैठीं।

पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवाने के बाद भारतीय टीम संभल नहीं सकी। 9वें ओवर में जेमिमा रोड्रिग्स (12 रन) और 11वें ओवर में ऋचा घोष (12 रन) को आउट करके ली ताहूहू ने न्यूजीलैंड को मज़बूत स्थिति में पहुँचा दिया। इसके बाद दीप्ति शर्मा (13 रन) और पूजा वस्त्राकर (08 रन) ने कुछ देर संघर्ष किया लेकिन न्यूजीलैंड के गेंदबाजों ने कोई मौका नहीं दिया। न्यूजीलैंड की तरफ से ताहूहू ने 3, कार्सन और रोज़मेरी मायर ने 2-2 विकेट लिए।

 

डिवाइन का तूफान: पहली ही गेंद पर चौका लगाकर सुजी बेट्स ने न्यूजीलैंड को शानदार शुरुआत दिलाई। पहले विकेट के लिए बेट्स और जॉर्जिया प्लेमर ने 67 रनों की साझेदारी की। बेट्स ने 27 और प्लेमर ने 34 रन बनाए। चौथे नंबर पर बल्लेबाजी करने आईं कप्तान सोफी डिवाइन ने तूफानी पारी खेली। उन्होंने सिर्फ 36 गेंदों में 7 चौकों की मदद से 57 रन बनाए। आखिर में एमिली केर ने 13 और हॉलीडे ने 16 रन बनाकर टीम को 160 के स्कोर तक पहुँचाया। भारत की तरफ से रेणुका सिंह ने 2 विकेट लिए।

स्कोर: न्यूजीलैंड 20 ओवर में 160/4 (सोफी डिवाइन नाबाद 57, प्लेमर 34, बेट्स 27, रेणुका 2-27, आशा 1-22, अरुंधति 1-28), भारत 20 ओवर में 102/10 (हरमनप्रीत 15, दीप्ति 13, जेमिमा 13, ताहूहू 3-23)

टी20 विश्व कप: तीसरी बार न्यूजीलैंड से हार

भारतीय टीम को टी20 विश्व कप में न्यूजीलैंड के खिलाफ तीसरी बार हार का सामना करना पड़ा है। दोनों टीमें पहली बार 2009 के टी20 विश्व कप में भिड़ी थीं, जिसमें न्यूजीलैंड ने जीत हासिल की थी। 2010 में भी न्यूजीलैंड को जीत मिली थी। इसके बाद 2018 और 2020 में भारत ने जीत हासिल की थी।

 

अगला मुकाबला पाकिस्तान से

भारतीय टीम को टूर्नामेंट के अपने दूसरे मुकाबले में रविवार को चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान से भिड़ना है। न्यूजीलैंड के खिलाफ हार के बाद भारतीय टीम के लिए पाकिस्तान के खिलाफ मैच जीतना बेहद ज़रूरी हो गया है। वहीं, पाकिस्तान ने अपने पहले मैच में श्रीलंका को हराया है और लगातार दूसरी जीत दर्ज करने के इरादे से उतरेगी।

Share this article
click me!

Latest Videos

इजरायल को खत्म कर देंगे...हाथ में बंदूक थाम खामेनेई ने किया वादा
'हिम्मत कैसे हुई पूछने की' भरी अदालत में वकील पर क्यों भड़के CJI चंद्रचूड़
चाणक्य: 4 चीजों में महिलाओं की बराबरी नहीं कर सकते हैं पुरुष #Shorts
सावित्री जिंदल से भी अमीर है एक बंदा, जानें हरियाणा चुनाव में कौन है 10 सबसे अमीर प्रत्याशी?
नवरात्र में भूलकर भी न करें ये 5 काम, जानें किन-किन चीजों का रखना चाहिए ध्यान । Navratri 2024