'ऑपरेशन सिंदूर' ने PCB को याद दिलाई नानी, भारत ने दिए 5 कभी न भरने वाला जख्म

Published : May 09, 2025, 08:22 PM IST

भारत के द्वारा पाकिस्तान में हुए ऑपरेशन सिंदूर के चलते वहां के क्रिकेट बोर्ड को काफी नुकसान हुआ है। पहले से ही गरीबी में चल रहा PCB अब रहम की भीख मांगता हुआ नजर आएगा। आईए उनके 5 बड़े नुकसान जानते हैं। 

PREV
17
ऑपरेशन सिंदूर से कांपा पाकिस्तान

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने पाकिस्तान को ऐसा सबक सिखाया है, कि पूरी जिंदगी वो भूल नहीं पाएंगे। भारतीय सेना के द्वारा केवल आतंक के खिलाफ प्रहार ही नहीं किया जा रहा है, बल्कि उनके पीछे बैठे आकाओं को भी इसकी सजा मिली है। जिसमें सबसे बड़ा नाम पाकिस्तान ही है।

27
क्रिकेट में हुए 5 बड़े नुकसान

इतना ही नहीं, इस प्रहार का बड़ा असर वहां के खिलाड़ियों को भी हुआ है। दोनों देशों के बीच तनाव काफी बढ़ चुका है। ऐसे में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड को इसका भारी कीमत चुकानी पड़ी है। इसी बीच आईए उन 5 बड़े नुकसान के बारे में जानते हैं, जिसका दर्द उनसे सहा नहीं जाएगा और इंडिया के सामने रहम की भीख मानेंगे।

37
1. स्टेडियम को पहुंचाया नुकसान

भारत ने पाकिस्तान स्थिति रावलपिंडी क्रिकेट स्टेडियम में ड्रोन अटैक किया, जिससे वह क्षतिग्रस्त हो गया। इस नुकसान के बाद वहां होने वाला PSL मैच भी रद्द किया गया। इस स्टेडियम को हाल ही में बनवाया गया था, जिसमें 400 करोड़ भारतीय रुपए लगे थे। अब वो भारत की चोट सह रहा है।

47
2. भारत और पाकिस्तान क्रिकेट पर संकट

वैसे तो भारत और पाकिस्तान के बीच क्रिकेट मैच हमेशा से ब्लॉकबस्टर रहता है। लेकिन, अब इसपर भी संकट मंडरा गया है। पाकिस्तान के द्वारा किए गए इस बर्ताव के कारण भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड BCCI वहां की टीम के साथ टूर्नामेंट भी नहीं खेल पाएंगे। अब ICC टूर्नामेंट टीमों को एक ग्रुप में नहीं रखे जाने की उम्मीद है।

57
3. विदेशी क्रिकेटरों को दर्द

भारत के अटैक से पाकिस्तान के क्रिकेटर की हालात खराब हो रखी है, वहीं वहां PSL के लिए गए विदेशी भी इसका दर्द सह रहे हैं। वो किसी तरह पाकिस्तान से बाहर आने की कोशिश कर रहे हैं। इतना ही नहीं आने वाले समय में भी पाकिस्तान सुपर लीग को करवाने की हिम्मत PCB नहीं कर सकता है।

67
4. PSL को किया शिफ्ट

पाकिस्तान के अंदर सुरक्षा नहीं होने और वहां की हालात के चलते PCB ने PSL को दुबई में शिफ्ट करने का फैसला लिया है। अब बाकी के बचे हुए सभी मुकाबले वहीं खेले जाएंगे। वहां जाने के बाद पाकिस्तान को पाई पाई का मोहताज होना पड़ेगा, क्योंकि दुबई के खर्च और पाक की खर्च में आसमान जमीन का अंतर है।

77
5. पैसे की दिक्कत से हिल जाएगा PCB

पहले से ही पाकिस्तान क्रिकेट कंट्रोल गरीबी में जी रहा है। वहां स्टेडियम में दर्शक मैच देखने नहीं आ रहे थे और अब मैच ही बंद हो गया। ऐसे में उनकी गरीबी में और भी आटा गिला हो गया है। आने वाले समय में भी भारत से रहम की भीख मांगेगा।

Recommended Stories