शादी से एक दिन पहले हुआ बवाल! पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना मामले में नया खुलासा

Published : Jan 24, 2026, 08:46 AM IST
Smriti Mandhana wedding controversy

सार

Smriti Mandhana Controversy: पलाश मुच्छल और स्मृति मंधाना की शादी टूटने के 3 महीने बाद एक चौंकाने वाला खुलासा हुआ है, जो स्मृति के बचपन के दोस्त विद्यान माने ने किया है।

Smriti Mandhana Palash Muchhal Breakup: भारतीय महिला क्रिकेट टीम और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की स्टार प्लेयर स्मृति मंधाना और बॉलीवुड म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी को लेकर पिछले कुछ महीनों से चर्चाएं चल रही हैं। दोनों की शादी नवंबर 2025 में होनी थी, लेकिन शादी से एक दिन पहले ही उन्होंने ही शादी को कैंसिल कर दिया। इसके बाद दिसंबर में अचानक उनका रिश्ते के टूटने की खबर आई। स्मृति-पलाश ने सोशल मीडिया पर बयान जारी कर शादी को रद्द करने की इनफार्मेशन भी दी। हालांकि, अब इस मामले में एक नया और चौंकाने वाला मोड सामने आया है। दरअसल, स्मृति के बचपन के दोस्त विद्यान माने ने पलाश पर गंभीर आरोप लगाए हैं।

स्मृति के दोस्त ने पलाश को लेकर क्या कहा?

स्मृति मंधाना के चाइल्डहुड फ्रेंड विद्यान माने ने पलाश मुच्छल पर आरोप लगाया कि वो शादी से एक दिन पहले दूसरी महिला के साथ आपत्तिजनक हालत में देखे गए थे। उन्होंने बताया कि वो शादी से जुड़े एक फंक्शन में मौजूद थे। उस दौरान पलाश को एक दूसरी महिला के साथ देखा गया। इस घटना के बाद माहौल काफी तनावपूर्ण हो गया और बात बहुत बढ़ गई। उन्होंने ये भी बताया कि जब पलाश रंगे हाथों पकड़े गए तो भारतीय महिला क्रिकेटरों ने उसकी जमकर पिटाई की थी।

और पढ़ें- स्मृति मंधाना के एक्स-बॉयफ्रेंड पलाश पर 40 लाख की धोखाधड़ी का केस, जानें क्या है कहानी...

स्मृति के दोस्त के साथ पलाश ने किया फ्रॉड

स्मृति के दोस्त विद्यान माने ने ये भी आरोप लगाया कि पलाश मुच्छल ने उनके साथ धोखाधड़ी की। उन्होंने आरोप लगाया कि उन्होंने पलाश को 40 लाख रुपए दिए थे। पलाश ने कहा था कि उनकी फिल्म 6 महीने में पूरी हो जाएगी और वो पैसे लौटा देंगे, लेकिन ना तो फिल्म बनी ना ही पैसे वापस मिले। विद्यान का कहना है कि शादी रद्द होने के बाद पलाश ने उनका फोन उठाना तक बंद कर दिया है।

ये भी पढ़ें- Smriti Mandhana: क्रिकेट की दुनिया के बाहर कैसी दिखती हैं स्मृति मंधाना

23 नवंबर को होनी थी पलाश और स्मृति की शादी

बता दें कि स्मृति मंधाना की शादी 23 नवंबर 2025 को महाराष्ट्र के सांगली में होनी थी। लेकिन शादी से पहले स्मृति के पिता श्रीनिवास मंधाना की तबीयत खराब हो गई, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया। इसी वजह से शादी को टालने की बात पहले कही गई, लेकिन बाद में दोनों ने आपसी सहमति से शादी को रद्द करने का फैसला किया। अब विद्यान माने के आरोपों के बाद ये मामला एक बार फिर सुर्खियों में आ गया, जिसमें उन्होंने पलाश पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं। 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

इस डीवा के साथ जुड़ता है ईशान किशन का नाम, जानिए कौन हैं अदिति हंडिया
4-6-4-6-4-6-4-6... ईशान किशन की ऐसी खूंखार बल्लेबाजी नहीं देखी होगी, न्यूजीलैंड की लगा दी लंका