
SL vs BAN 1st Test Galle: श्रीलंका और बांग्लादेश के बीच पहला टेस्ट मुकाबला गाले क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। इस बड़े और रोमांचक मैच में श्रीलंकाई बल्लेबाज पाथुम निशंका ने बल्ले से तबाही मचा दी है। उन्होंने लाजवाब पारी खेलते हुए टेस्ट में 1000 रनों का आंकड़ा छू लिया है। पहले टेस्ट मैच के डे 3 पर उनके बल्ले से केवल 136 गेंदों में ही शतक निकला, जो टेस्ट के हिसाब से तेज ही माना जाएगा। उसके बाद भी उन्होंने अपने बल्ले पर लगाम नहीं लगाई और लगातार रन बनाते चले गए। निशंक ने चौके और छक्के की भी झड़ी लगा दी।
श्रीलंका के सलामी बल्लेबाज पथुम निशंका का यह उनके टेस्ट करियर का तीसरा शतक है। बांग्लादेश के खिलाफ गाले टेस्ट मैच में उन्होंने यह बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम कर लिया है। इस मैच में बांग्लादेश के गेंदबाज ज्यादा असरदार नजर आ रहे थे, उनकी गेंदबाजी के आगे श्रीलंकाई बल्लेबाजों का खेलना मुश्किल लग रहा था। लेकिन, निशंका ने उनकी रणनीति पर पानी फेर दिया और एक छोर से विकेट पर जम गए। उन्होंने दिनेश चांदीमल के साथ मिलकर टीम को संकट से बाहर निकाला और लाजवाब साझेदारी कर डाली। उनकी पारी को देख ऐसा लग रहा था कि दोहरा शतक इस मैच में आने वाला है, लेकिन 187 पर वो आउट हो गए।
बांग्लादेश के सामने कमाल की बल्लेबाजी करते हुए पाथुम निशंका ने 187 रनों की पारी खेली। उन्होंने 256 गेंदों पर 23 चौके और 1 छक्के मारे। उनकी इस सुझबुझ भरी बल्लेबाजी के चलते श्रीलंका की टीम 4 विकेट के नुकसान पर 368 रन पर पहुंच गई। पहली पारी में बांग्लादेश ने 495 रन बनाए थे। ऐसे में फिलहाल श्रीलंकाई टीम 127 रन पीछे है। क्रीज पर अभी कामिंदु मेंडिस 37* और धनंजय डी सिल्वा 17* रन बनाकर खेल रहे हैं। इनके ऊपर बांग्लादेश को बड़ी बढ़त लेने से रोकने की जिम्मेदारी है। चौथे दिन का खेल काफी रोमांचक होने वाला है।
बांग्लादेश के बल्लेबाजों ने भी कमाल का प्रदर्शन करके दिखाया, जिसके चलते पहली पारी में टीम 495 रन तक पहुंच पाई। मुश्फिकुर रहीम ने सबसे ज्यादा 163 रनों की लाजवाब पारी खेली। उनके अलावा कप्तान शान्तो ने भी 148 रनों की शतकीय पारी खेलकर कमाल कर दिया। लिटन दास ने 90 रन बनाए, जबकि 29 मोमिनुल हक के बल्ले से निकले।