
Ravindra Jadeja Pushpa Style Entry Video: IPL 2025 के महाकुंभ की शुरुआत 22 से होने जा रही है, लेकिन इससे पहले ही इस बड़े इवेंट को लेकर सोशल मीडिया पर चर्चे शुरू हो चुके हैं। लंबे समय से क्रिकेट फैंस को इस लीग के आगाज को लेकर उत्सुकता रहती हैं। जैसे-जैसे यह नजदीक आता है, वैसे-वैसे दिल को कंट्रोल करना भी मुश्किल हो जाता है और ऐसा लगता है कि कब वो दिन आ जाए। इस टूर्नामेंट को शुरू होने से पहले सभी फ्रेंचाइजी अपने-अपने खिलाड़ियों का लेटेस्ट अपडेट्स शेयर करते रहते हैं। इसी बीच CSK ने रविंद्र जाडेजा का एक वीडियो शेयर किया है, जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
दरअसल, चेन्नई सुपर किंग्स के X हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया गया है, जिसमें रविंद्र जडेजा पुष्पा स्टाइल में एंट्री मारते हुए नजर आ रहे हैं। उनका धांसू अंदाज और पोज एकदम अल्लू अर्जुन की फिल्म की तरह ही लग रही है। म्यूजिक भी उसी मूवी का जोड़ा गया है। जडेजा का शानदार लुक बवाल मचाने वाला लग रहा है। जड्डू एक कार से बाहर आते हैं और मूंछों पर हाथ फेरते हुए डायलॉग बोलते हैं, “जड्डू सिर्फ नाम नहीं, जड्डू मतलब ब्रांड।”
इस सीजन CSK का पहला मुकाबला 23 मार्च को शाम 7:30 से मुंबई इंडियंस के साथ होने वाला है। इस बड़ी राइवलरी के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाड़ियों ने अभ्यास करना शुरू कर दिया है। एमएस धोनी भी टीम के साथ जुड़ गए हैं और जमकर अभ्यास कर रहे हैं। उनके अलावा आर अश्विन भी प्रैक्टिस सेशन के लिए टीम में आ चुके हैं। अब रविंद्र जडेजा भी चैम्पियंस ट्रॉफी जीतकर लौट चुके हैं और टीम के साथ जुड़ जाएंगे।
रविंद्र जडेजा टीम के एक प्रमुख ऑलराउंडर हैं, जो गेंदबाज की बल्लेबाजी और क्षेत्ररक्षण से काफी प्रभाव डालते हैं। IPL के पहले सीजन 2008 से ही जड्डू खेलते हुए नजर आ रहे हैं। 2012 में उन्होंने CSK को ज्वॉइन किया और 2015 तक खेले। उसके बाद दो सीजन गुजरात लायंस के लिए खेलते हुए नजर आए। लेकिन, फिर 2018 में वापस वह इसी टीम के साथ जुड़े और अभी तक खेल रहे हैं। उन्होंने इस लीग में कुल 4 टीमों के साथ मिलकर 240 मुकाबले खेले और 160 विकेट चटकाए। वहीं, बल्लेबाजी से भी उन्होंने 2959 रन बनाए हैं।