मैच या सिनेमा... देखें RCB vs CSK मुकाबले के 10 रोमांचक मोमेंट्स

Published : May 03, 2025, 11:42 PM ISTUpdated : May 03, 2025, 11:43 PM IST

RCB vs CSK: आईपीएल 2025 के 52वें मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने चेन्नई सुपर किंग्स को रोमांचक मुकाबले में 2 रनों से हरा दिया। लास्ट ओवर के अंतिम बॉल तक गए इस मैच में काफी सारे रोमांचक पल देखने को मिला। आयुष म्हात्रे ने लाजवाब पारी खेली। 

PREV
110
CSK ने टॉस जीतकर गेंदबाजी चुनी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान एमएस धोनी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके जवाब में आरसीबी के ओपनर ने लाजवाब शुरुआत की और पहले ही ओवर से गेंदबाजों पर हावी हो गए।

210
कोहली-बैथल की लाजवाब साझेदारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए पहले विकेट के लिए विराट कोहली और जैकब बेथल ने 59 गेंदों में 97 रनों की विस्फोटक साझेदारी की। जिसके चलते टीम को एक मजबूत स्टार्ट मिल गई। उसके बाद जैकब 33 गेंदों में 55 रन बनाकर मथीसा पथीराना के शिकार हुए।

310
विराट अर्धशतक बनाकर आउट

पहला विकेट गिरने के बाद विराट कोहली ने पहले देवदत्त पड्डिकल के साथ मिलकर 24 रनों की साझेदारी की और फिर अपना विकेट गंवा बैठे। कोहली 33 गेंदों में 62 रन बनाकर सैम करन की गेंद पर आउट हुए। उन्होंने 5 चौके और 5 छक्के लगाए।

410
मिडिल ऑर्डर हुआ फेल

एक समय तेजी से बड़े टोटल की ओर बढ़ रही रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को उस समय बड़ा झटका लगा, जब एक के बाद एक तीन विकेट गिर गए। देवदत्त पड्डिकल 17, रजत पाटीदार 11 और जितेश शर्मा 7 रन बनाकर आउट हो गए और टीम को मुश्किल परिस्थिति में पहुंचा दिया।

510
रोमारियो शेपर्ड की धुंआधार फिनिश

एक वक्त ऐसा लग रहा था, कि रॉयल चैलेंजर्स की टीम 200 के भीतर सिमट जाएगी। लेकिन, तभी मैदान पर रोमारियो शेपर्ड आए और उन्होंने 14 गेंदों में 53 रनों की तूफानी पारी खेलकर टीम को 214 के टोटल तक पहुंचा दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 4 चौके और 6 छक्के लगाए।

610
लक्ष्य का पीछा करते CSK की अच्छी शुरूआत

215 रनों के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई सुपर किंग्स ने अच्छी शुरुआत की। ओपनर बल्लेबाजों ने पहले संभलकर खेला उसके बाद फिर चौके और छक्के की बरसात करना शुरू कर दिया और पहले पावरप्ले में जमकर रन बटोरे।

710
म्हात्रे और शेख राशिद की जोड़ी

पहली बार चेन्नई के लिए इस सीजन आयुष म्हात्रे और शेख राशिद की जोड़ी ने अच्छी स्टार्ट दिलाई। दोनों ने मिलकर पहले विकेट के लिए 27 गेंदों पर 51 रन जोड़े और लक्ष्य को आसान बनाने में अहम भूमिका निभाई।

810
आयुष म्हात्रे ने खेली लाजवाब पारी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के खिलाफ आयुष म्हात्रे ने लाजवाब 94 रनों की पारी खेली। उन्होंने चेन्नई सुपर किंग्स को अपनी लाजवाब पारी के चलते जीत के काफी करीब पहुंचा दिया। इस दौरान उनके बल्ले से 9 चौके और 5 छक्के निकले। अपने आईपीएल करियर का वह चौथा मैच खेल रहे थे।

910
रविंद्र जडेजा ने खेली अच्छी पारी

चेन्नई सुपर किंग्स के लिए रन चेज में रवींद्र जडेजा ने भी लाजवाब पारी खेली। उन्होंने बल्ले से 45 गेंदों पर नाबाद 77 रन बनाए। उन्होंने इस दौरान 8 चौके और 2 छक्के लगाए। उनका स्ट्राइक रेट भी 171.11 का रहा।

1010
फिर भी हारी CSK...

आयुष म्हात्रे और रविंद्र जडेजा की लाजवाब पारी के बावजूद भी चेन्नई सुपर किंग्स यह मुकाबला 2 रनों से हार गई। अंतिम ओवर में यश दयाल ने अच्छी गेंदबाजी करके रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु को जीत दिला दी और प्वाइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ टॉप पर पहुंचा दिया है।

Read more Photos on

Recommended Stories