IPL 2025: क्या RCB के मालिक बनेंगे फैन्स? जानिए चौंकाने वाली खबर!

सार

आरसीबी फैंस ने टीम खरीदने का अनोखा प्लान बनाया है! लाखों फैंस से चंदा इकट्ठा कर टीम के मालिक बनने और खिलाड़ियों को चुनने का सपना देख रहे हैं। क्या ये सपना हकीकत बनेगा?

बेंगलुरु: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर फ्रैंचाइज़ी ने इस बार के आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में प्रमुख खिलाड़ियों को नहीं खरीदकर गलती की है, ऐसी चर्चा जोरों पर है। इसके बाद आरसीबी फैंस ने एक असंभव सा सपना देखा है और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर टीम को खरीदने के बारे में गरमागरम बहस छेड़ दी है।

जी हां, ALL INDIA RCB TEAM FANS ASSOCIATION ने आरसीबी टीम खरीदने की योजना बनाई है। इस बारे में मांड्या के 'मळवल्ली आरसीबी' फैंस ने क्रांतिकारी फैसला फैंस के साथ शेयर किया है। 'टीम हमारी, कप भी हमारा' के नारे के साथ आरसीबी का मालिकाना हक हासिल करने के लिए आगे बढ़ रहे हैं। 

Latest Videos

यह असंभव होते हुए भी यह पोस्टर फैंस का ध्यान खींच रहा है। मौजूदा सीजन की आईपीएल खिलाड़ियों की नीलामी में आरसीबी फ्रैंचाइज़ी के लड़खड़ाने पर फैंस ने नाराजगी जताई है। इतना ही नहीं, आरसीबी टीम खरीदने के लिए फैंस ने एक मास्टर प्लान भी तैयार किया है।  

10 लाख आरसीबी फैंस से 10 हजार रुपये प्रति व्यक्ति शेयर के रूप में इकट्ठा करना। इसके बाद जमा हुए 1,000 करोड़ रुपये से टीम के खिलाड़ियों को खरीदना। फैंस की वोटिंग के जरिए तय करना कि किन खिलाड़ियों को खरीदना है। और हर सदस्य को आईपीएल सीजन में आरसीबी का एक मैच मुफ्त में देखने का मौका देना। फैंस आओ, आरसीबी के मालिक बनें। टीम चुनने के लिए हाथ मिलाएं, ऐसा अनुरोध किया गया है। यह सोशल मीडिया पोस्ट सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

Lok Sabha में Waqf Amendment Bill के पारित होने पर BJP सांसद Kangana Ranaut का बयान
Waqf Bill Passed in LS: मुस्लिम समुदाय ने 'नरेंद्र मोदी जिंदाबाद' के लगाए नारे, फटाके फोड़ मनाया जश्न