
RCB fans after IPL suspended: भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के चलते इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन बीच में ही रोकना पड़ा। शुक्रवार को बीसीसीआई ने सुरक्षा कारणों के चलते बचे हुए सभी मैचों को अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया। कुल 58 मुकाबले खेले जा चुके थे और 59वें में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और लखनऊ सुपर जाइंट्स के बीच मुकाबला होना था। भले ही देश को सबसे पहले रखकर इस टूर्नामेंट को सस्पेंड किया गया। लेकिन, RCB फैंस के लिए बेहद ही निराशाजनक खबर है। ऐसा क्यों आईए हम आपको बताते हैं।
रजत पाटीदार की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम ने इस सीजन अब तक दमदार प्रदर्शन करके दिखाया है। प्वाइंट्स टेबल में इस समय आरसीबी 16 अंकों के साथ दूसरे नंबर पर विराजमान है और अब प्लेऑफ के लिए केवल 1 मैच और जीतना सेफ होगा। टीम के अभी 3 मुकाबले बचे हुए हैं। इस टीम ने कुल 11 मैचों में 8 अपने नाम किए हैं, जबकि 3 में हार मिली है। अब ऐसी उम्दा प्रदर्शन के समय में आईपीएल का बंद होना टीम और फैंस की उम्मीदों पर पानी फिरने जैसा है। ऐसे में सोशल मीडिया पर RCB के ऊपर जमकर मीम्स बन रहे हैं। आईए उसपर नजर डालते हैं।
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बल्लेबाजों और गेंदबाजों ने जमकर मेहनत किया है। इस समय विराट कोहली का बल्ला आग उगल रहा है। उनके बल्ले से 500 से अधिक रन निकल चुके हैं। वो ऑरेंज कैप की रेस में भी बने हुए हैं। वहीं, गेंदबाजी में जोश हेजलवुड कमाल के लय में हैं और 18 विकेट के साथ पर्पल कैप की होड़ में शामिल हैं। इन दोनों के अलावे भी टीम पूरी तरह से संतुलित दिखी है।
आईपीएल के इस सीजन अब 12 लीग मुकाबले बचे हुए थे, उसके बाद 2 क्वालीफायर, 1 एलिमिनेटर और फाइनल बाकी है। 25 मई को कोलकाता के ईडन गार्डन में खिताबी टक्कर होने वाली थी, जो अब बदल जाएगी। पंजाब और दिल्ली के बीच आईपीएल 2025 का 58वां मुकाबला धर्मशाला में खेला जा रहा था और बीच में ही इसे रद्द कर दिया गया।
हालांकि, बीसीसीआई द्वारा आगे के मैचों पर अपडेट भी आया है, कि एक हफ्ते के लिए इसे रोका गया है। यदि देश में हालात सुधर जाते हैं, तो इसका शेड्यूल जारी कर दिया जाएगा। अब देखना होगा, इसपर क्या फैसला बोर्ड लेती है। खुद IPL के ऑफिशियल X हैंडल पर ट्वीट किया गया, कि हमारे लिए देश पहले है। ऐसी स्थिति में क्रिकेट खेलना अच्छा नहीं है।