
RCB vs RR Pitch Report: आईपीएल 2025 का 42वां मुकाबला आज यानी 24 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेला जाएगा। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली आरसीबी ने इस सीजन कमाल का प्रदर्शन किया है। वहीं, राजस्थान की टीम इस साल प्वाइंट्स टेबल में नीचे से तीसरे नंबर पर है। दोनों टीमों के बीच 18वें सीजन का दूसरा मुकाबला होगा, जो बेंगलुरु के चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला जाएगा। एक तरफ जहां, RCB की नजरें एक और जीत दर्ज करके प्लेऑफ की रेस में आगे निकलने पर होंगी, तो वहीं दूसरी ओर RR वापसी करना चाहेगी।
चिन्नास्वामी स्टेडियम की पिच रिपोर्ट की ओर नजर डालें, तो यहां रनों की बरसात देखने को मिलती है। इस छोटे ग्राउंड पर बल्ले से जमकर चौके और छक्के देखने को मिलते हैं। हालांकि, RCB के लिए यह मैदान अब तक लकी साबित नहीं हुआ है। अपने घर पर ही टीम को 3 मैचों में हार का मुंह देखना पड़ा है। गौर करने वाली बात तो यह है, कि तीनों में बेंगलुरु की पहले बल्लेबाजी आई है। ऐसे में टीम 170 का स्कोर भी पार नहीं कर पाई है, जबकि चेज करने वाली टीमों ने मुकाबले आसानी से जीते हैं। इस आंकड़े की हिसाब से आरसीबी के लिए टॉस काफी महत्वपूर्ण होने वाला है।
इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम एकजुट होकर खेली है, जिसका परिणाम 8 में 6 जीत के साथ मिला है। वहीं, 2 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मुकाबले में आरसीबी ने पंजाब किंग्स को उनके घर में जाकर रौंद दिया था। विराट कोहली ने लाजवाब अर्धशतकीय पारी खेली थी और अंत तक नाबाद रहे। टीम ने इस साल बल्ले, गेंद और फिल्डिंग में कमाल करके दिखाया है। हर मुकाबले में कोई न कोई मैच विनर बनकर सामने आया है। जिसका नतीजा यह है, कि RCB प्वाइंट्स टेबल में 10 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है।
राजस्थान रॉयल्स के लिए IPL 2025 कुछ स्पेशल नहीं रहा है और टीम ने जीते हुए मुकाबले हारे हैं। संजू सैमसन/रियान पराग की अगुवाई वाली टीम को 8 मैचों में केवल 2 जीत नसीब हुई है, जबकि 6 में हार का सामना करना पड़ा है। पिछले मैच में आरआर को लखनऊ के सामने हार का सामना करना पड़ा। उससे पहले दिल्ली कैपिटल्स ने सुपर ओवर में हराया। दोनों मैच एक समय राजस्थान की ओर झुका हुआ था, लेकिन अंत समय में बाजी पलटी। बेंगलुरु के खिलाफ संजू सैमसन कप्तानी करते हुए नजर नहीं आ सकते हैं। उनकी जगह पराग ही कमान संभालेंगे। प्वाइंट्स टेबल में RR आठवें नंबर पर है।
मैच खेले गए: 100
पहले बल्लेबाजी करते हुए जीत: 41
चेज करते हुए जीत: 53
रद्द हुए मुकाबले: 2
नतीजा नहीं निकला: 4
हाइएस्ट इनिंग टोटल::287/3 by SRH vs RCB, 2024
लोएस्ट इनिंग टोटल: 82/10 by RCB vs KKR, 2008
सर्वाधिक व्यक्तिगत स्कोर: 175* क्रिस गेल (RCB) vs PWI, 2013
बेस्ट बॉलिंग फिगर: 4/9 सैमुएल बद्री (RCB) vs MI, 2017
एवरेज रन/विकेट: 27.85
एवरेज रन/ओवर: 8.79
एवरेज स्कोर पहले बल्लेबाजी: 167.07
मैच खेले गए: 2
राजस्थान रॉयल्स: 2
मैच खेले गए: 9
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु: 3
राजस्थान रॉयल्स: 4
नतीजा नहीं निकला: 2
मैच खेले गए: 32
राजस्थान रॉयल्स जीत:14
रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु जीत: 16
नतीजा नहीं निकला: 2
RCB की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):
फिल साल्ट, विराट कोहली, रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमियो शेपड, भुवनेश्वर कुमार, सुयश शर्मा, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: देवदत्त पड्डिकल, रसीख डर सलाम, मनोज भांगड़े, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह।
RCB की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):
फिल साल्ट, विराट कोहली, देवदत्त पड्डिकल रजत पाटीदार (कप्तान), जितेश शर्मा (विकेटकीपर), टिम डेविड, क्रुणाल पांड्या, रोमियो शेपड, भुवनेश्वर कुमार, जोश हेजलवुड, यश दयाल।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: सुयश शर्मा, रसीख डर सलाम, मनोज भांगड़े, जैकब बेथल, स्वप्निल सिंह।
RR की संभावित प्लेइंग 11 (पहले गेंदबाजी):
यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिमरन हेटमायर, वाणिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल, महिष तीक्षना।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: वैभव सूर्यवंशी, युद्धवीर सिंह चरक, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौर।
RR की संभावित प्लेइंग 11 (पहले बल्लेबाजी):
वैभव सूर्यवंशी, यशस्वी जायसवाल, नीतीश राणा, रियान पराग (कप्तान), शुभम दुबे, ध्रुव जुरेल (विकेटकीपर), सिमरन हेटमायर, वाणिंदु हसरंगा, जोफ्रा आर्चर, संदीप शर्मा, महिष तीक्षना।
इंपैक्ट सब्स्टीट्यूट: तुषार देशपांडे/आकाश मधवाल, युद्धवीर सिंह चरक, फजलहक फारूकी, कुमार कार्तिकेय, कुणाल सिंह राठौर।