बल्ले के बाद ऋषभ पंत ने विकेट के पीछे रच दिया इतिहास, कारनामे देख धोनी से भी मिलेगी शाबाशी

Published : Jun 22, 2025, 05:53 PM IST
rishabh pant wicketkeeping

सार

IND vs ENG: लीड्स टेस्ट मैच में ऋषभ पंत ने बड़ा रिकॉर्ड अपने नाम दर्ज किया है। उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ पहले शानदार शतक लगाकर इतिहास रचा, उसके बाद विकेट के पीछे भी उनके नाम नया कीर्तिमान जुड़ गया है। 

Rishabh Pant Record: टीम इंडिया के विकेटकीपर व बल्लेबाज ऋषभ पंत एक के बाद एक बड़े रिकॉर्ड बनाते जा रहे हैं। इंग्लैंड के खिलाफ पहले टेस्ट मैच में उन्होंने लाजवाब शतकीय पारी खेली। इसके साथ ही वो भारत के लिए सबसे ज्यादा बतौर विकेटकीपर शतक जड़ने वाले बल्लेबाज बने। उनके नाम टेस्ट क्रिकेट में कुल 7 सेंचुरी हो गई। लेकिन, इतने से भी उनका मन नहीं भरा और एक बड़ा रिकॉर्ड बना दिया। पंत अब विकेट के पीछे 150 कैच पकड़ने वाले विकेटकीपर बने हैं। यह रिकॉर्ड भी उन्होंने इंग्लैंड के खिलाफ ही बनाए हैं।

ऋषभ पंत के नाम अब 44 टेस्ट मैचों में कुल 150 कैच विकेट के पीछे हो गए हैं। इसी के साथ वो ऐसा कारनामा करने वाले भारत के तीसरे विकेटकीपर भी बने हैं। इसके अलावा उनके नाम 15 स्टंपिंग भी दर्ज हो चुका है। पंत से पहले इस आंकड़े तक पहुंचने वाले खिलाड़ी भारत के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी और सैय्यद किरमानी हैं। उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 150 से ज्यादा कैच विकेट के पीछे लपका था। हालांकि, पंत ने अभी तक उतने मुकाबले टेस्ट में नहीं खेले हैं, जितने धोनी के नाम है।

विकेट के पीछे पंत से कितने आगे हैं एमएस धोनी

वर्तमान में टेस्ट क्रिकेट में दुनिया के सबसे सर्वश्रेष्ठ विकेटकीपर/बल्लेबाज में ऋषभ पंत का नाम आता है। उन्होंने 44 टेस्ट मैचों की 75 इनिंग्स में 44 के करीब औसत से 3000 से अधिक रन बना चुके हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 7 शतक और 15 अर्धशतक निकले हैं। शतक के मामले में तो धोनी को उन्होंने पछाड़ दिया। माही ने 90 टेस्ट मैचों में 38.09 की औसत से 4876 रन बनाए हैं। वहीं, विकेट के पीछे 38 स्टंपिंग और 256 कैच पकड़े हैं। धोनी ने 6 शतक और 33 अर्धशतक जड़े हैं।

पंत से आगे एक और भारतीय विकेटकीपर का नाम

पंत से ज्यादा विकेट के पीछे कैच पकड़ने के मामले में टीम इंडिया के और विकेटकीपर का नाम आता है। पूर्व विकेटकीपर व बल्लेबाज सैय्यद किरमानी ने 88 टेस्ट मैच में कुल 160 कैच लपके हैं। इसके अलावा 38 स्टंपिंग भी उनके नाम दर्ज है। बल्लेबाजी में भी इस खिलाड़ी ने भारतीय टीम के लिए योगदान दिए हैं। उन्होंने 2759 रन बनाए हैं। इस दौरान उनके बल्ले से 2 शतक भी आया।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

विराट कोहली-रोहित शर्मा का अगला मैच कब और कहां? देखें पूरा ODI शेड्यूल
IND vs SA 3rd ODI: यशस्वी जायसवाल ने शतक ठोक रचा इतिहास, ऐसा करने वाले छठे भारतीय बने