ऋषभ पंत 99 पर आउट, सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 पर आउट होने वाले 6 इंडियन क्रिकेटर

चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए, शतक से चूक गए। चोट के बावजूद पंत ने शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुँचाया।

बेंगलुरु: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को सहारा दिया। लेकिन केवल एक रन के अंतर से ऋषभ पंत ने यादगार शतक जड़ने का मौका गंवा दिया। पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया बहुमूल्य बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।

यहाँ के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे मैच में चोट की समस्या के बावजूद मैदान पर उतरे ऋषभ पंत ने सरफराज खान के साथ मिलकर बहुमूल्य शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को सहारा दिया। लेकिन तीन अंकों का आंकड़ा छूने से महज एक रन दूर रहते हुए ऋषभ पंत तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्क की गेंद पर इनसाइड एज लगकर क्लीन बोल्ड हो गए, जिससे उन्हें निराशा हाथ लगी।

Latest Videos

वैसे ऋषभ पंत का नर्वस 90 पर आउट होना कोई नई बात नहीं है। इस पारी को मिलाकर ऋषभ पंत 7 बार नर्वस 90 पर आउट हो चुके हैं। ऋषभ पंत मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ (93), ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में (97), चिन्नास्वामी में (96), राजकोट में (92), हैदराबाद में (92), चेपॉक में (91) और अब चिन्नास्वामी में एक बार फिर (99) रन बनाकर नर्वस 90 पर आउट हो गए।

ऋषभ पंत ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 6 बार 100+ रन बनाए हैं। इन 7 मौकों पर अगर 90+ रन को तीन अंकों में बदल देते तो पंत के खाते में अब तक कुल 13 शतक होते।

टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले दूसरे विकेटकीपर पंत: ऋषभ अब टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इससे पहले एम एस धोनी 2012 में नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 99 रन बनाकर आउट हुए थे।

सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 पर आउट होने वाले टीम इंडिया के क्रिकेटर:
 
10 - सचिन तेंदुलकर
9 - राहुल द्रविड़
7 - ऋषभ पंत
5 - सुनील गावस्कर
5 - एम एस धोनी
5 - वीरेंद्र सहवाग

Share this article
click me!

Latest Videos

'गौतम अडानी गिरफ्तार हों' Rahul Gandhi ने PM Modi पर लगाया एक और बड़ा आरोप
अखिलेश ने दिखाए तेवर, चुनाव के बाद होगा असली खेल #Shorts
Congress LIVE: राहुल गांधी द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
UP By Election: Meerapur ककरौली SHO ने Muslim महिलाओं पर तान दी पिस्टल। Viral Video। Akhilesh Yadav
PM Modi Guyana Visit: 'नेताओं का चैंपियन'... मोदी को मिला गुयाना और डोमिनिका का सर्वोच्च सम्मान