ऋषभ पंत 99 पर आउट, सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 पर आउट होने वाले 6 इंडियन क्रिकेटर

Published : Oct 19, 2024, 04:14 PM IST
ऋषभ पंत 99 पर आउट, सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 पर आउट होने वाले 6 इंडियन क्रिकेटर

सार

चिन्नास्वामी स्टेडियम में ऋषभ पंत 99 रन बनाकर आउट हुए, शतक से चूक गए। चोट के बावजूद पंत ने शानदार पारी खेली और टीम इंडिया को मजबूत स्थिति में पहुँचाया।

बेंगलुरु: टीम इंडिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत ने विस्फोटक बल्लेबाजी से टीम इंडिया को सहारा दिया। लेकिन केवल एक रन के अंतर से ऋषभ पंत ने यादगार शतक जड़ने का मौका गंवा दिया। पंत की विस्फोटक बल्लेबाजी की बदौलत टीम इंडिया बहुमूल्य बढ़त हासिल करने में कामयाब रही।

यहाँ के चिन्नास्वामी स्टेडियम में चल रहे मैच में चोट की समस्या के बावजूद मैदान पर उतरे ऋषभ पंत ने सरफराज खान के साथ मिलकर बहुमूल्य शतकीय साझेदारी निभाते हुए टीम को सहारा दिया। लेकिन तीन अंकों का आंकड़ा छूने से महज एक रन दूर रहते हुए ऋषभ पंत तेज गेंदबाज विलियम ओ'रूर्क की गेंद पर इनसाइड एज लगकर क्लीन बोल्ड हो गए, जिससे उन्हें निराशा हाथ लगी।

वैसे ऋषभ पंत का नर्वस 90 पर आउट होना कोई नई बात नहीं है। इस पारी को मिलाकर ऋषभ पंत 7 बार नर्वस 90 पर आउट हो चुके हैं। ऋषभ पंत मीरपुर में बांग्लादेश के खिलाफ (93), ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सिडनी में (97), चिन्नास्वामी में (96), राजकोट में (92), हैदराबाद में (92), चेपॉक में (91) और अब चिन्नास्वामी में एक बार फिर (99) रन बनाकर नर्वस 90 पर आउट हो गए।

ऋषभ पंत ने अब तक टेस्ट क्रिकेट में 6 बार 100+ रन बनाए हैं। इन 7 मौकों पर अगर 90+ रन को तीन अंकों में बदल देते तो पंत के खाते में अब तक कुल 13 शतक होते।

टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले दूसरे विकेटकीपर पंत: ऋषभ अब टेस्ट क्रिकेट में 99 रन पर आउट होने वाले दूसरे भारतीय विकेटकीपर बन गए हैं। इससे पहले एम एस धोनी 2012 में नागपुर में इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट मैच में 99 रन बनाकर आउट हुए थे।

सबसे ज्यादा बार नर्वस 90 पर आउट होने वाले टीम इंडिया के क्रिकेटर:
 
10 - सचिन तेंदुलकर
9 - राहुल द्रविड़
7 - ऋषभ पंत
5 - सुनील गावस्कर
5 - एम एस धोनी
5 - वीरेंद्र सहवाग

PREV

Recommended Stories

IND vs SA, 3rd ODI: विशाखापट्टनम का मैदान भारत के लिए आसान पिच या बड़ा चैलेंज? जानें रिकार्ड
2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर