रोहित शर्मा बने दूसरी बार पापा, वाइफ रितिका सजदेह ने दिया बेटे को जन्म

Published : Nov 16, 2024, 08:08 AM ISTUpdated : Nov 16, 2024, 03:34 PM IST
Rohit-Sharma-and-Ritika-sajdeh-blessed-with-baby-boy

सार

रोहित शर्मा दूसरी बार पिता बनने की खबरें सोशल मीडिया पर वायरल। रितिका सजदेह ने बेटे को जन्म दिया, यह दावा किया जा रहा है। शर्मा जी ने शेयर की फोटो….

स्पोर्ट्स डेस्क: भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा दूसरी बार पापा बन गए हैं। सोशल मीडिया पर यह पोस्ट वायरल हो रही है कि रोहित की वाइफ रितिका सजदेह ने एक बेटे को जन्म दिया हैं। रोहित शर्मा ने भी अपने इंस्टाग्राम पर फोटो शेयर कर इस बात की पुष्टी की। पिछले कुछ दिनों से रितिका सजदेह की प्रेगनेंसी की खबरों को लेकर कई सारे पोस्ट वायरल हो चुके हैं। अब रितिका 15 नवंबर 2024 ने एक बेटे को जन्म दिया है। विराट कोहली अनुष्का शर्मां की तरह उन्होंने भी अपनी प्रेगनेंसी को छुपा कर रखा था।

2015 में हुई थी रोहित और रितिका की शादी

बता दें कि रोहित शर्मा ने अपनी मैनेजर रितिका सचदेह से 13 दिसंबर 2015 को शादी की थी। इसके बाद 30 दिसंबर 2018 को उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया था, जिसका नाम समायरा है। समायरा अब 5 साल की हो चुकी हैं और अब कहा जा रहा है कि रोहित शर्मा की फैमिली पूरी हो गई, क्योंकि उनके घर में एक बेटे ने भी जन्म लिया हैं। रोहित शर्मा रितिका सजदेह की जोड़ी बहुत ही प्यारी लगती हैं। रितिका अक्सर अपने पति को चीयर करती स्टैंड्स में बैठी नजर आती हैं और अपनी फिंगर को क्रॉस करके उनके लिए प्रेयर करती हैं।

 

 

टीम इंडिया के साथ अभी तक पर्थ नहीं गए हैं रोहित शर्मा

भारतीय क्रिकेट टीम को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पांच मैचों की टेस्ट सीरीज खेलना है। जिसका आगाज 22 नवंबर से होने वाला है। टीम इंडिया के बाकी खिलाड़ी ऑस्ट्रेलिया पहुंच चुके हैं और प्रैक्टिस सेशन भी शुरू कर दिया है, जबकि रोहित शर्मा रितिका की प्रेगनेंसी की वजह से अभी भी पर्थ नहीं गए हैं। कहा जा रहा है कि वह जल्द ही पर्थ टेस्ट के लिए उड़ान भर सकते हैं। अगर वह इस सीरीज का हिस्सा नहीं बन पाएंगे तो उनकी जगह जसप्रीत बुमराह इस सीरीज की कप्तानी संभालेंगे। अगर भारत ने यह सीरीज 4-1 से जीत ली तो वो WTC फाइनल में वह अपनी जगह पक्की कर लेगी।

और पढ़ें- रिंकू सिंह का नया आलीशान घर, क्रिकेटर ने दिखाया अंदर का झक्कास लुक

 

PREV

Recommended Stories

IND vs SA 3rd ODI: रोहित शर्मा नया वर्ल्ड रिकॉर्ड बनाने से 1 कदम दूर, पीछे हो जाएंगे सचिन तेंदुलकर
IND vs SA 3rd ODI Pitch Report: वाइजैग में बल्ले का दिखेरा शोर या गेंदबाज ढाएंगे कहर?