
RCB Green Jersey: आईपीएल 2025 का 28वां मुकाबला राजस्थान रॉयल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच जयपुर में खेला जा रहा है। इस मैच में RCB के कप्तान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है। RR पहली बार इस सीजन अपने घरेलू मैदान सवाई मानसिंह स्टेडियम जयपुर में खेलने उतरी है। इस मुकाबले में बेंगलुरु की पूरी टीम रेगुलर जर्सी नहीं, बल्कि हरे रंग की जर्सी में मैदान खेल रही है। जिसके बाद से आरसीबी फ्रेंचाइजी सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बनी हुई है। आईए इस आर्टिकल के माध्यम से हम आपको बताते हैं, कि आखिर ऐसा उन्होंने क्यों किया?
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने साल 2011 IPL सीजन के दौरान गो ग्रीन अभियान का शुभारंभ किया था। इस अभियान के शुरुआत के बाद हरेक सीजन टीम एक मुकाबले में हरे रंग की जर्सी में खेलने के लिए आती है। इसके पीछे की सबसे बड़ी वजह लोगों को पर्यावरण के बारे में जागरूक करना है। सभी के दिल और दिमाग में इन्वॉयरमेंट को बढ़ाने के लिए टीम के सभी खिलाड़ी रिसाइकिल किए गए कपड़ों से बनी जर्सी पहनकर खेलने के लिए उतरते हैं। इस टीम का मुख्य उद्वेश्य कार्बन न्यूट्रल न बनने के बजाय कार्बन पॉजिटिव फ्रेंचाइजी बनाना है। देश और दुनिया में लोगों को पेड़ पौधे लगाने के लिए जागरूक करना भी इनका मकसद है।
इंडियन प्रीमियर लीग का 18वां सीजन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के लिए काफी कमाल का रहा है। अब तक टीम ने कुल 5 मैच खेले हैं, जिसमें 3 जीत दर्ज की है। वहीं, 2 मुकाबले में हार का सामना करना पड़ा है। रजत पाटीदार की अगुवाई वाली RCB टीम इस बार बैटिंग, बॉलिंग और फिल्डिंग में कमाल का खेल दिखा रही है। इस टीम ने पुराने रिकॉर्ड को भी ध्वस्त किया है। पहले KKR को उनके घर कोलकाता में जाकर हराया, फिर CSK को चेन्नई में धूल चटाई।
हरे रंग की जर्सी में RCB के आईपीएल रिकॉर्ड की बात करें, तो कुल 14 मुकाबले टीम ने अब तक खेले हैं। इन सभी में केवल 4 मैच रॉयल चैलेंजर्स ने अपने नाम किए हैं, जबकि 9 में हार का मुंह देखना पड़ा है। वहीं, एक मुकाबले में कोई नतीजा नहीं निकल पाया। हालांकि, इसी ग्रीन कलर की जर्सी में आरसीबी की टीम ने 248 का पहाड़ जैसा स्कोर भी बनाया है। टीम ने साल 2016 के आईपीएल सीजन में गुजरात लायंस के खिलाफ खेलते हुए यह करनामा करके दिखाया। इसके अलावा टीम का इस रंग में सबसे कम स्कोर 92 रन रहा है। कोलकाता नाइट राइडर्स किस खिलाफ साल 2021 में यह कारनामा किया था।