
Kane Williamson century in Semi-final: साउथ अफ्रीका के खिलाफ दूसरे सेमीफाइनल में केन विलियमसन ने शानदार शतक लगाया है। ICC नॉकआउट मैच में इस अनुभवी खिलाड़ी के बल्ले से कमाल की पारी निकली है। इससे पहले रचिन रविंद्र ने भी इस मुकाबले में शतक लगाया है। दोनों ने न्यूजीलैंड को एक मजबूत स्थिति में डाल दिया है। विलियमसन के बल्ले से उनके एकदिवसीय करियर का 15वां शतक है, जो एक बहुत बड़े मंच पर आया है। इस मुकाबले में उनका स्ट्राइक रेट भी लाजवाब रहा है।
सेमीफाइनल में केन विलियमसन ने साउथ अफ्रीका के गेंदबाजों को जमकर कूटा है। 94 गेंदों पर उन्होंने 102 रनों की तेज पारी खेली। इस दौरान उनके बल्ले से 10 चौके और 2 छक्के निकले। 108.51 की स्ट्राइक रेट से उन्होंने इस मुकाबले बल्लेबाजी की है। इस बड़ी पारी के चलते न्यूजीलैंड इस बड़े मुकाबले में मजबूत स्थिति में पहुंच चुका है। केन ने इस शतक के साथ बड़ी उपलब्धि भी हासिल कर ली है। आईए उसपर भी एक नजर डालते हैं।
केन विलियमसन इंटरनेशनल क्रिकेट में 19000 रन बनाने वाले पहले न्यूजीलैंड के बल्लेबाज बन गए हैं। आज तक किसी भी कीवी बल्लेबाजों द्वारा यह बड़ा रिकॉर्ड नहीं बनाया गया। उन्होंने इस मामले में स्टीफेन फ्लेमिंग को पीछे छोड़ दिया है। यह बड़ी उपलब्धि उन्होंने साउथ अफ्रीका के खिलाफ केवल 27 रन बनाते ही हासिल कर लिए थे।
ICC ODI Rankings: अफगान स्टार ओमरजई टॉप पर, विराट कोहली चौथे नंबर पर
इसके अलावा सबसे तेज 19000 के आंकड़े तक पहुंचने वाले वह दुनिया के चौथे बल्लेबाज भी आज बने हैं। अभी फिलहाल इस आंकड़े तक सबसे तेज पहुंचने वाले बल्लेबाज विराट कोहली हैं। 399 पारियों में उन्होंने इस कारनामे को करके दिखाया था। उनके अलावा सचिन तेंदुलकर ने 432 पारियों में 19 हजार रन बनाने वाले बल्लेबाज बने थे। वहीं, वेस्टइंडीज के पूर्व दिग्गज ब्रायन लारा यहां तक पहुंचने के लिए 433 पारियां खेली थीं। अब इस सूची में विलियमसन का नाम भी जुड़ चुका है। जो रूट ने भी 444 पारियों में 19000 रन बनाए थे।