Sachin Tendulkar 50th birthday: अंदर से कैसा दिखता है सचिन तेंदुलकर का 100 करोड़ से ज्यादा का घर- देखें inside photo

Published : Apr 24, 2023, 09:16 AM IST

स्पोर्ट्स डेस्क: मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर (Sachin Tendulkar 50th birthday) 24 अप्रैल को अपना 50 वां जन्मदिन मना रहे हैं। ऐसे में उनके जन्मदिन के मौके पर हम आपको दिखाते हैं उनके घर की इंसाइड फोटोज...

PREV
110

भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर की गिनती दुनिया के सबसे अमीर क्रिकेटरों में होती है और इसकी झलक उनकी लैविश लाइफस्टाइल से साफ नजर आती है।

210

क्रिकेट के भगवान यानी कि सचिन तेंदुलकर ने 2007 में बांद्रा वेस्ट में पेरी क्रॉस रोड पर 39 करोड़ रुपए में ये आलीशान घर खरीदा था। लेकिन आज इस घर की कीमत 100 करोड़ से भी ज्यादा है।

310

सचिन के घर का एंट्रेंस बहुत ही खूबसूरत है। लकड़ी के बड़े से डबल डोर दरवाजे फ्रंट में है, जहां से एंटर करते ही भगवान की बड़ी सी मूर्ति है।

410

इस घर की दीवारें न्यूट्रल टोंड है और खूबसूरत लाइटिंग से सभी कमरों को सुसज्जित किया गया है। फर्नीचर बेहद मॉडर्न स्टाइल का है और घर की छत पर खूबसूरत नक्काशी की गई है।

510

सचिन तेंदुलकर के घर में सुख सुविधाओं की सारी चीजें हैं। उनका घर 6000 स्क्वायर फीट में फैला हुआ है, जिसमें कई फ्लोर होने के साथ ही 2 बेसमेंट भी है।

610

सचिन तेंदुलकर के घर में पारंपरिक और आधुनिक दोनों झलक देखने को मिलती है। घर के हर कोने को खूबसूरत पेंटिंग्स और कलाकृतियों से सजाया गया है। बताया जाता है कि सचिन के घर में एम एफ हुसैन की खूबसूरत पेंटिंग भी हैं।

710

सचिन के घर में हर कमरे के बाहर एक बड़ी सी बालकनी दी गई है, जहां पर अक्सर वह अपने बच्चों के साथ योग करते नजर आते हैं।

810

अपने क्रिकेट करियर में बनाए गए सारे रिकॉर्ड और अवॉर्ड्स को सचिन तेंदुलकर ने अपने घर में एक स्पेशल कमरे में रखा है, जहां पर वह समय बिताना बहुत पसंद करते हैं।

910

सचिन के घर में एक स्पेशल गेम जोन भी बनाया गया है, जहां पर पूल टेबल से लेकर कैरम बोर्ड और टेबल टेनिस के लिए भी जगह बनाई गई है।

1010

सचिन के घर के बाहर एक बड़ा सा लॉन बनाया गया है। जहां वो अपने पेट्स और परिवार वालों के साथ समय बिताना पसंद करते हैं।

और पढ़ें- HBD Sachin Tendulkar: मास्टर ब्लास्टर की हैप्पी फैमिली- देखें PHOTO

Recommended Stories