हैप्पी बर्थडे सर सचिन तेंदुलकर: खतरनाक गेंदबाजों से कभी नहीं डरे लिटिल मास्टर, करियर में सिर्फ एक बार दिखा मास्टर ब्लास्टर का गुस्सा

Published : Apr 24, 2023, 10:11 AM ISTUpdated : Apr 24, 2023, 11:09 AM IST
sachin tendulkar

सार

सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 24 अप्रैल को 50 साल के हो गए हैं और पूरे देश से उनको बधाइयां मिल रही हैं। सचिन के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि वे उस दौर के बल्लेबाज हैं, जिस दौर ने दुनिया को सबसे खतरनाक गेंदबाज दिए।

Sachin Tendulkar's 50th Birthday. सचिन रमेश तेंदुलकर (Sachin Tendulkar) 24 अप्रैल को 50 साल के हो गए और पूरे देश से उनको बधाइयां मिल रही हैं। सचिन के बारे में सबसे बड़ी बात यह है कि वे उस दौर के बल्लेबाज हैं, जिस दौर ने दुनिया को सबसे खतरनाक गेंदबाज दिए। इसके बावजूद सचिन तेंदुलकर कभी किसी गेंदबाज से नहीं डरे। बाद में तो यह हालत हो गई कि दुनिया के कई खतरनाक गेंदबाज सचिन के सामने डरने लगे। वहीं गुस्से की बात करें तो यह जेंटलमैन कभी गुस्से में नहीं दिखा। हां, शुरूआती दौर में सचिन एक बार गुस्सा हुए थे, जिसकी वजह से उन्हें डांट भी मिली।

सचिन ने किन खतरनाक गेंदबाजों का सामना किया

सचिन तेंदुलकर ने जिस दौर में क्रिकेट खेला है, उस दौर में वर्ल्ड क्रिकेट तेज गेंदबाजों के इर्द-गिर्द घूमती थी। 80 के दशक के बाद वेस्टइंडीज के कर्टनी वाल्श, एम्ब्रोज जैसे घातक गेंदबाजों का बोलबाला था। वहीं 90 के दशक में पाकिस्तानी स्पीड स्टार इमरान खान, वसीम अकरम, वकार युनुस जैसे गेंदबाज किसी को भी डरा देते थे। उसी दौर में साउथ अफ्रीका में हैंसी क्रोनिए, एलन डोनाल्ड जैसे डेंजरस गेंदबाज आए। ऑस्ट्रेलिया की बात करें तो ग्लेन मैक्ग्राथ, ब्रेट ली और शेन वार्न जैसे गेंदबाजों को सचिन जबरदस्त तरीके से खेला और शानदार बल्लेबाजी की। यही वजह है कि सचिन तेंदुलकर को ऑल टाइम फेवरेट बैट्समैन माना जाता है।

सिर्फ 1 बार गुस्सा हुए सचिन तेंदुलकर

साल 1998 का रहा और शारजाह की रेतीली जमीन पर सचिन तेंदुलकर ने बल्ले से तूफान खड़ा किया तो पूरी दुनिया सचिन की मुरीद हो गई। यही वह सीरीज थी जब दुनिया के सबसे महान स्पिनर शेनवार्न ने भी कहा कि सचिन उनके सपने में आते हैं और ताबड़तोड़ छक्के मारते हैं। तब सचिन तेंदुलकर ने ट्राएंगुलर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बैक टू बैक सेंचुरी जड़ी और भारत को वह सीरीज जिताई थी। उस दौर में शेन वार्न ने सचिन को निगेटिव बॉलिंग की लेकिन फिर भी इस बल्लेबाज ने स्टेप फॉरवर्ड करके छ्क्के जड़े जिससे पूरी ऑस्ट्रेलियाई टीम कांप गई थी।

सचिन ने इन खतरनाक गेंदबाजों को खेला

  • इमरान खान
  • वसीम अकरम
  • वकार युनूस
  • शोएब अख्तर
  • कर्नटी वॉल्श
  • कोर्टली एंब्रोज
  • ग्लेन मैक्ग्राथ
  • एलन डोनाल्ड
  • ब्रेट ली
  • शेनवार्न
  • मुथैया मुरलीधरन

कब गुस्सा हुए सचिन तेंदुलकर

दरसअल, यह किस्सा भी शारजाह में हुए कमाल का है और कहानी 1998 की है। तब शारजाह में हुए कोका-कोला कप के दौरान सचिन ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ गजब की पारियां खेली थी। सचिन की उस पारी को डेजर्ट स्टॉर्म का नाम दिया गया था। मामला यह था कि भारतीय टीम को लक्ष्य पाने के लिए या तो जीत जरूरी थी या फिर बेहतर रनरेट। तब सचिन ने बेहतर रनरेट को चुना और गजब की बैटिंग की। इस पारी के दौरान सचिन शानदार बल्लेबाजी कर रहे थे और एक बार जब वीवीएस लक्ष्मण रन नहीं ले पाए तो सचिन उन पर गुस्सा हो गए। हालांकि इसके बाद सचिन को घर पर भाई अजित तेंदुलकर से डांट भी खानी पड़ी थी।

यह भी पढ़ें

Sachin Tendulkar's 50th Birthday: जानें सचिन की लाइफ से जुड़ी 50 रोचक और रोमांचक जानकारियां

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL