पाकिस्तानी गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने वनडे वर्ल्डकप से पहले दुनिया भर के बल्लेबाजों में खौफ भर दिया है। उनकी रफ्तार के आगे टिकना कितना मुश्किल है, यह इंग्लैंड में दिखाई दिया।
Shaheen Afridi. इंग्लैंड में जारी टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट में पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने गदर मचा दिया है। किसी भी टी20 मैच के पहले ही ओवर में 4 विकेट लेने वाले वे दुनिया के पहले और इकलौते गेंदबाज बन गए हैं। शाहीन अफरीदी की आग उगलती गेंदों के सामने एक के बाद एक बल्लेबाज ढेर होते चले गए। यह प्रदर्शन दुनिया भर के बल्लेबाजों के लिए चेतावनी है क्योंकि कुछ ही महीनों में वनडे विश्वकप शुरू होने वाला है और इससे पहले फॉर्म में आ चुके शाहीन अफरीदी सभी टीमों के लिए परेशानी खड़ी करेंगे।
पहले ओवर में 4 विकेट चटकाने वाले पहले गेंदबाज
इंग्लैंड के टी20 ब्लास्ट टूर्नामेंट के दौरान नॉटिंघमशायर ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 168 रन बनाए। वारविकशायर को यह मैच जीतने के लिए 169 रन बनाने थे लेकिन यहीं पर कप्तान ने बड़ा फैसला लिया और पहला ओवर ही शाहीन अफरीदी को थमा दिया। पहली गेंद वाइड बॉल थी और विपक्षी टीम को 4 रन मिल गए। इसके बाद तो शाहीन अफरीदी ने उग्र रूप अख्तियार कर लिया और यॉर्कर गेंदों से बल्लेबाज की गिल्लियां बिखेर दी। यह इतनी खतरनाक गेंद रही कि बल्लेबाज गिर पड़े। अगली ही गेंद पर सामने वाले बल्लेबाज को क्लीन बोल्ड करके शाहीन ने विपक्षी खेमे में हड़कंप मचा दिया। इसके बाद दो गेंदों पर 2 रन बने लेकिन 5वीं और 6ठीं गेंद पर फिर शाहीन ने विकेट चटका दिए। वे दुनिया के पहले गेंदबाज बने जिसने पहले ही ओवर में 4 विकेट लेने का कारनामा कर दिखाया है।
भारतीय पिचों पर दिखेगा शाहीन का जलवा
5 अक्टूबर से भारत में वनडे विश्वकप होने वाला है और भारतीय पिचों पर शाहीन अफरीदी की गेंदबाजी का जलवा देखने को मिलेगा। शाहीन अफरीदी इस वक्त दुनिया के सबसे तेज गेंदबाजों में शुमार हैं लेकिन इनकी खासियत है कि वे शानदार यॉर्कर गेंदबाजी करते हैं। डेथ ओवर्स में शाहीन की गेंदों का सामना करना किसी भी बल्लेबाज के लिए मुश्किल होता है। लेकिन अब तो पहले ही ओवर से यार्कर डाल रहे हैं। शाहीन अफरीदी की फॉर्म इसी तरह से बरकरार रही तो दुनिया की बाकी टीमों के लिए मुश्किल पैदा हो जाएगी।
यह भी पढ़ें
धोनी से करते हैं प्यार, तो CSK का 2:30 मिनट का यह Video देख बिना लाइक किए नहीं मानेगा मन