5 PHOTOS: मिताली के प्यार में क्लीन बोल्ड हो गए शार्दूल ठाकुर, जानें कौन है स्टार क्रिकेटर की होने वाली दुल्हनियां?

Published : Feb 26, 2023, 06:10 PM ISTUpdated : Feb 27, 2023, 09:37 AM IST

Shardul Thakur Marriege. टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर 27 फरवरी को दूल्हा बन जाएंगे क्योंकि वे बेहद सुंदर मिताली पारूलकर से शादी कर रहे हैं। हाल ही में केएल राहुल और अक्षर पटेल के बाद शार्दूल ठाकुर भी दूल्हा बन जाएंगे। 

PREV
15
मुंबई में होगी शार्दूल की शादी

टीम इंडिया के ऑलराउंडर शार्दूल ठाकुर ने 25 फरवरी को मेंहदी रस्म पूरी कर ली है और 27 फरवरी को मुंबई में उनकी शादी हो जाएगी। शार्दूल अपनी गर्लफ्रेंड और मंगेतर मिताली पारूलकर से शादी करने जा रहे हैं।

25
कौन है मिताली पारूलकर

मिताली पारूलकर इंटरप्रेन्योर हैं और ठाणे में ऑल द बेक्स नाम स्टार्टअप चलाती हैं। वे सोशल मीडिया पर भी बेहद सक्रिय हैं और इंस्टाग्राम पर उनके 5 हजार से ज्यादा फॉलोवर्स हैं। हालांकि वे लाइमलाइट में रहना पसंद नहीं करती हैं। यही वजह है कि उनका इंस्टा अकाउंट प्राइवेट है।

35
2021 में हुई शार्दूल-मिताली की एंगेजमेंट

शार्दूल ठाकुर और मिताली पारूलकर ने 29 नवंबर 2021 को प्राइवेट सेरेमनी में एंगेजमेंट की थी। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन के रिक्रिएशन सेंटर में यह कार्यक्रम संपन्न हुआ था। उस दौरान रोहित शर्मा सहित शार्दूल के क्लोज फ्रेंड्स ने कार्यक्रम में हिस्सा लिया था।

45
1 साल तक बिजी रहे शार्दूल ठाकुर

शार्दूल ठाकुर एंगेजमेंट के करीब 1 साल बाद शादी के बंधन में बंधने जा रहे हैं। पिछले साल ऑलराउंडर का शेड्यूल बहुत बिजी रहा था जिसकी वजह से शादी की डेट अब जाकर तय हुई है। ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज और आईपीएल में वे फिर से बिजी होने वाले हैं।

55
शादी के बाद हनीमून पर जाएंगे शार्दूल

इस वक्त भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया के बीच बॉर्डर-गावस्कर चल रही है और 17 मार्च से वनडे सीरीज शुरू होगी। इसी बीच शार्दूल ठाकुर शादी के बाद कुछ दिनों के लिए हनीमून पर भी जाएंगे। इसके कुछ ही दिनों के बाद उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ वनडे सीरीज खेलनी है।

यह भी पढ़ें

विराट कोहली ने कही मन की बात: ICC ट्रॉफी नहीं जीती तो मुझे फेल माना गया लेकिन...आलोचकों को कुछ यूं दिया जवाब
 

Recommended Stories