'रोहित एक लीडर हैं...,' पाकिस्तानी दिग्गज हुए भारतीय कप्तान के मुरीद, बेंच स्ट्रेंथ को भी बताया मजबूत

Published : Mar 11, 2025, 10:22 AM ISTUpdated : Mar 11, 2025, 10:23 AM IST
team india

सार

Shoaib Akhtar appreciated Team India: ICC चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का चैंपियन बनकर भारतीय टीम ने सभी आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया। इस जीत के बाद पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब अख्तर और शोएब अख्तर ने टीम इंडिया की सराहना की। 

Sports Desk: भारत ने 12 साल के बाद आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का खिताब अपने नाम कर लिया। इसी के साथ टीम इंडिया ने तीसरी बार इस ट्रॉफी के ऊपर हाथ रखा। सबसे पहले सौरव गांगुली की कप्तानी में साल 2002 में श्रीलंका के साथ हम ज्वाइंट विनर रहे। उसके बाद धोनी के कप्तानी में 2013 में इंग्लैंड को हराकर चैंपियन बने और अब रोहित शर्मा अगुवाई वाली भारतीय टीम ने इतिहास रचा। इस जीत के बाद मेन इन ब्लू की आलोचना कर रहे लोगों की बोलती बंद हो गई। टेस्ट सीरीज हारने के बाद सवाल उठ रहे थे, लेकिन रोहित और विराट की सेना ने सबके मुंह पर ताला लगा दिया। चारों ओर भारत आर्मी की जय होने लगी। इतना ही नहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर भी BCCI के गुणगान करने लगे। शोएब अख्तर जैसे दिग्गज ने भी टीम के प्रदर्शन को जमकर सराहा।

शोएब अख्तर ने भारतीय टीम की बेंच स्ट्रेंथ को बताया मजबूत

भारतीय टीम की जीत के बाद पाकिस्तान टीम के पूर्व घातक गेंदबाज रहे शोएब अख्तर ने एक टीवी डिबेट शो के दौरान कहा कि "साल 2000 से लेकर अगले 2 साल तक भारत जीत के लिए सोच भी नहीं सकता था। इस बात में पूरी सच्चाई है। हमने जिस तरह से उस वक्त टीम इंडिया को घर में या बाहर हराया, उस समय उन्हें कई कप्तान बदलने पड़े। लेकिन, जैसे ही सौरव गांगुली कप्तान बनाए गए और टीम अच्छी बनी। उसके बाद फिर भारतीय टीम का सूर्योदय हुआ। उस समय के बाद आप इंडिया की कोचिंग को देख लीजिए, उनके कोच पर नजर डालिए। जिस बंदे को जिम्मेदारी मिली, वह अच्छा काम करता रहा। एमएस धोनी ने टीम को ताकतवर बनाया, फिर रवि शास्त्री ने कोचिंग में कमाल किया। उन्होंने इंडिया की बेंच स्ट्रेंथ पर मेहनत की। ये सब पूरे 2 दशक का परिणाम है।"

शोएब मलिक हुए भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के मुरीद

टीम इंडिया को न्यूजीलैंड के खिलाफ फाइनल में मिली जीत के बाद पूर्व पाकिस्तानी खिलाड़ी शोएब मलिक ने भी रोहित बिग्रेड की तारीफ की और कहा "इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा की बल्लेबाजी देखें या मैदान पर लीडरशिप करने की काबिलियत उन्होंने 2023 वनडे वर्ल्ड कप से उसी फार्मूले पर काम किया। जब वह ऑस्ट्रेलिया से फाइनल हारे, तब बैठक बुलाई उसपर काम किया और फिर टीम के खेलने का माहौल बदला। जिसका परिणाम 2024 ट्वेंटी 20 विश्व जीत के साथ मिला। उन्होंने अपनी टीम के सभी प्लेयरों पर भरोसा दिखाया। कई बार उन्हें यह कहते हुए देखा गया कि टीम पर मुझे काफी विश्वास है। सभी के पास अच्छे स्किल्स हैं। अब देखिए इंडियन टीम ने कमाल का प्रदर्शन किया और ट्रॉफी भी उठा ली।

 

PREV

Recommended Stories

2025 में पाकिस्तान में सबसे ज्यादा सर्च हुए ये 5 क्रिकेटर
AUS vs ENG: जो रूट ने ऑस्ट्रेलिया में जड़ा पहला टेस्ट शतक, हार्दिक के स्टाइल में सेलिब्रेट कर हुए VIRAL