टेस्ट टीम में क्यों नहीं हैं श्रेयस अय्यर? गौतम गंभीर ने दिया जवाब

Published : May 29, 2025, 11:04 AM IST
टेस्ट टीम में क्यों नहीं हैं श्रेयस अय्यर? गौतम गंभीर ने दिया जवाब

सार

चैंपियंस ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन के बावजूद श्रेयस अय्यर को इंग्लैंड दौरे की टेस्ट टीम में जगह नहीं मिली। कोच गौतम गंभीर ने चयनकर्ताओं पर फैसला छोड़ दिया।

मुंबई: इंग्लैंड के खिलाफ टेस्ट सीरीज के लिए भारतीय टीम की घोषणा हुई तो श्रेयस अय्यर का नाम न होना सबको चौंका गया। आईपीएल में पंजाब किंग्स को पॉइंट्स टेबल में टॉप पर पहुँचाने वाले श्रेयस ने पिछले चैंपियंस ट्रॉफी और घरेलू क्रिकेट दोनों में अच्छा प्रदर्शन किया था.

रोहित शर्मा और विराट कोहली के संन्यास के बाद टेस्ट टीम में कई नए चेहरों को मौका मिला, लेकिन श्रेयस को चयनकर्ताओं ने नजरअंदाज कर दिया। मध्यक्रम में विराट कोहली की जगह, चौथे नंबर के लिए श्रेयस और केरल के करुण नायर रेस में थे। इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज में करुण नायर को फिर से मौका देने का फैसला चयनकर्ताओं ने लिया। घरेलू क्रिकेट में करुण नायर के शानदार प्रदर्शन को उनकी वापसी की वजह माना जा रहा है। लेकिन तीनों फॉर्मेट में अच्छा खेलने के बावजूद श्रेयस को टेस्ट टीम में क्यों नहीं लिया गया, ये सवाल अब भी बना हुआ है।

पिछले दिनों दिल्ली में गोस्वामी गणेश दत्त मेमोरियल क्रिकेट टूर्नामेंट के उद्घाटन के मौके पर भारतीय कोच गौतम गंभीर से भी मीडिया ने यही सवाल पूछा। श्रेयस को इंग्लैंड दौरे की टीम में क्यों नहीं शामिल किया गया, इस सवाल पर गंभीर ने सिर्फ इतना कहा कि वो चयनकर्ता नहीं हैं। माना जा रहा है कि गंभीर ने श्रेयस को न चुनने की जिम्मेदारी पूरी तरह से चयनकर्ताओं पर डाल दी।

पिछले रणजी ट्रॉफी में मुंबई के लिए पांच मैचों में दो शतक समेत 68.57 की औसत से 480 रन बनाकर श्रेयस ने कमाल दिखाया था। इसके बाद चैंपियंस ट्रॉफी में भी श्रेयस भारत के टॉप स्कोरर रहे। शॉर्ट पिच गेंदों के खिलाफ अपनी कमजोरी को भी श्रेयस ने दूर कर लिया था।

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

IND vs SA 1st T20i: ये 5 भारतीय धुरंधर साउथ अफ्रीका के लिए बने काल
IND vs SA 1st T20i: पहले बल्ले से कूटा, फिर गेंद से लूटा... कटक में टीम इंडिया की धमाकेदार जीत