
Smriti Mandhana Palash Muchhal Wedding Postponed: इंडियन क्रिकेट स्टार स्मृति मंधाना और म्यूजिक कंपोजर पलाश मुच्छल की शादी फिलहाल टाल दी गई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, स्मृति के पिता को हार्ट अटैक आया, जिसके चलते उन्हें सांगली के एक हॉस्पिटल ले जाया गया। बता दें कि यह सेरेमनी रविवार, 23 नवंबर को महाराष्ट्र में उनके होमटाउन में होनी थी। मंधाना के मैनेजर के मुताबिक, क्रिकेटर ने साफ कर दिया कि वह अपने परिवार से जुड़ी मेडिकल इमरजेंसी के बीच शादी नहीं करना चाहतीं।
मंधाना के मैनेजर तुहिन मिश्रा के मुताबिक, “स्मृति मंधाना के पिता की तबीयत रविवार सुबह से ही ठीक नहीं थी। उन्हें सांगली के एक हॉस्पिटल में ले जाया गया, जहां उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है और कई टेस्ट किए जा रहे हैं। स्मृति ने अपने पिता की बीमारी की हालत में शादी को अनिश्चित काल के लिए टालने का फैसला लिया है।" अभी यह पता नहीं है कि शादी की रस्में दोबारा कब शुरू होंगी।
स्मृति के मैनेजर ने बताया, "मिस्टर श्रीनिवास मंधाना आज सुबह जब नाश्ता कर रहे थे, तभी अचानक उनकी तबीयत खराब हो गई। हमने थोड़ी देर इंतजार किया। हमें लगा कि शायद यह नॉर्मल है, वह ठीक हो जाएंगे। लेकिन उनकी हालत बिगड़ती जा रही थी। इसलिए हमने सोचा, कोई रिस्क नहीं लेना चाहिए। तत्काल एम्बुलेंस बुलाई और उन्हें हॉस्पिटल ले गए। फिलहाल उन्हें ऑब्जर्वेशन में रखा गया है। डॉक्टर का कहना है कि अभी उन्हें हॉस्पिटल में रहना होगा।
बता दें कि स्मृति मंधाना और पलाश मुच्छल रविवार, 23 नवंबर को एक प्राइवेट सेरेमनी में शादी करने वाले थे। पिछले कुछ दिनों से सेलिब्रेशन चल रहा था, जिसमें मेहंदी, हल्दी और संगीत जैसी पारंपरिक रस्में हो चुकी थीं। एक मजेदार ट्विस्ट जोड़ते हुए, कपल ने एक फ्रेंडली ब्राइड टीम बनाम ग्रूम टीम क्रिकेट मैच भी ऑर्गनाइज किया था। स्मृति की कई टीममेट्स, जिनमें जेमिमा रोड्रिग्स, राधा यादव, शेफाली वर्मा, अरुंधति रेड्डी, शिवाली शिंदे और ऋचा घोष शामिल थीं, इस मौके पर मौजूद थीं। हल्दी सेरेमनी के दौरान मंधाना का अपनी टीममेट्स के साथ नाचते हुए एक वीडियो भी वायरल हुआ, जिसमें सेलिब्रेशन की मस्ती साफ नजर आ रही थी।