IPL 2025 SRH vs LSG highlights: शार्दूल ठाकुर की घातक गेंदबाजी तो पूरन का बल्ला गरजा, लखनऊ ने हैदराबाद को हराया

सार

IPL 2025 SRH vs LSG match highlights: आईपीएल 2025 सीजन का 7वां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स के बीच हुआ। यह मुकाबला हैदराबाद में खेला गया।

IPL 2025 SRH vs LSG match highlights: आईपीएल 2025 का सातवां मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद और लखनऊ सुपर जॉयन्ट्स के बीच काफी रोमांचक रहा। शार्दूल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद के बल्लेबाज ढेर होते गए तो मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की शानदार बल्लेबाजी की बदौलत लखनऊ ने सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से शिकस्त दे दी। ठाकुर ने चार विकेट लिए।

शार्दूल ठाकुर की घातक गेंदबाजी के आगे हैदराबाद धराशायी

हैदराबाद के राजीव गांधी इंटरनेशनल स्टेडियम में हुए इस मैच में टॉस के बाद सनराइजर्स हैदराबाद ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 9 विकेट गंवाकर 190 रन बनाए। सलामी बल्लेबाज ट्रेविस हेड ने 28 गेंदों में 47 रन बनाकर शानदार शुरूआत की। लेकिन दूसरे छोर पर बल्लेबाजी करने उतरे अभिषेक शर्मा महज 6 रन ही बना सके। शर्मा के बाद आए ईशान किशन खाता भी नहीं खोल पाए। नीतीश कुमार रेड्डी ने 32 रन तो हेनरिच क्लासेन ने 26 रन बनाया। अंकित शर्मा ने भी तेजी से 36 रन जोड़े। 

Latest Videos

अभिनव मनोहर ने 2 रन तो पैट कमिंस ने 18 रन बनाया। हर्षल पटेल 12 रन बनाकर नाबाद रहे। मोहम्मद शमी ने एक रन बनाया। सिमरजीत सिंह 3 रन बनाए। शार्दूल ठाकुर सबसे सफल गेंदबाज साबित हुए और चार विकेट झटके। जबकि आवेश खान, दिग्वेश सिंह, रवि बिश्नोई और प्रिंस यादव को एक-एक विकेट मिला।

लखनऊ ने आसानी से लक्ष्य को भेदा

हैदराबाद के लक्ष्य को हासिल करने उतरे लखनऊ के बल्लेबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए आसानी से मैच को अपने पक्ष में कर लिया। सलामी बल्लेबाज ऐडन मार्करम के एक रन पर आउट होने के बाद दूसरे सलामी बल्लेबाज मिचेल मार्श और निकोलस पूरन की जोड़ी ने अपने दम पर जीत तक टीम को पहुंचा दिया। मार्श ने 31 गेंदें खेली, 2 सिक्सर और 7 चौकों की सहायता से 52 रन बनाएं। मिचेल मार्श को पैट कमिंस ने आउट किया। 

निकोलस पूरन ने आतिशी बल्लेबाजी करते हुए 26 गेंदों में 6 सिक्सर और 6 चौकों की बदौलत 70 रन बनाएं। पूरन को भी पैट कमिंस ने एलबीडब्ल्यू किया। कप्तान ऋषभ पंत ने 15 रन बनाएं। आयुष बदोनी ने 6 रन बनाए। डेविड मिलर ने नाबाद 13 रन और अब्दुल समद ने नाबाद 22 रन बनाकर टीम को जीत तक पहुंचा दिया। एलएसजी ने 16.1 ओवर्स में पांच विकेट के नुकसान पर 193 रन बनाए। पैट कमिंस ने 2 विकेट लिए तो एडम ज़ंपा, हर्षल पटेल और मोहम्मद शमी को एक-एक विकेट मिले।

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'घटिया लोग...', Ambedkar के अपमान पर Kangana Ranaut ने Congress को सुनाई खरी-खोटी
Mrunal Thakur ने Airport पर दिखाया Bossy Look #Shorts