T20 World Cup 2024 जीतने के बाद रविंद्र जडेजा ने लिया संन्यास, जानें कैसा रहा है करियर

टी20 विश्व कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतने के बाद भारत के ऑलराउंडर रविंद्र जडेजा ने टी20 अंतरराष्ट्रीय से संन्यास ले लिया है। इससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने संन्यास की घोषणा की।

 

खेल डेस्क। भारत ने टी20 वर्ल्ड कप 2024 (T20 World Cup 2024) जीतकर इतिहास रचा है। इसके बाद रविंद्र जडेजा तीसरे ऐसे खिलाड़ी बन गए हैं जिन्होंने टी20 अंतरराष्ट्रीय को अलविदा कर दिया है। इससे पहले विराट कोहली और रोहित शर्मा ने टी20आई से संन्यास लिया।

रविंद्र जडेजा की गिनती भारत के सबसे अच्छे ऑलराउंडर्स में होती है। वह बायें हाथ के बल्लेबाज होने के साथ एक अच्छे स्पीनर हैं। बहुत से मैच में उन्होंने आखिरी के ओवर में शानदार बल्लेबाजी कर टीम को जीत दिलाई है। जडेजा के टी20आई करियर की बात करें तो उन्होंने 74 मैच खेले हैं। उन्हें 71 मैच में बॉलिंग की है और 54 विकेट लिए हैं। उनके खिलाफ बल्लेबाजों ने 1612 रन बनाए हैं। जडेजा ने 7.13 की औसत से रन खर्च किए हैं।

Latest Videos

रविंद्र जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ किया था डेब्यू

रविंद्र जडेजा ने 10 फरवरी 2009 को श्रीलंका के खिलाफ कोलंबो में डेब्यू किया था। उन्होंने आखिरी टी20आई मैच 29 जून 2024 को ब्रिजटाउन में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ खेला। रविंद्र जडेजा ने 41 टी20 आई में बल्लेबाजी की है। उन्होंने 515 रन बनाए हैं। 46 नाबाद उनका सर्वाधिक स्कोर है। जडेजा ने ये रन 127.16 के स्ट्राइक रेट से बनाए हैं। उनका औसत 21.45 है।

रविंद्र जडेजा ने खेले हैं 72 टेस्ट मैच

रविंद्र जडेजा ने 72 टेस्ट मैच खेले हैं। 105 इनिंग में उन्होंने 3036 रन बनाए हैं। उनका सबसे अधिक स्कोर 175 नाबाद है। टेस्ट मैच में जडेजा का औसत 36.14 है। उन्होंने 4 शतक और 20 अर्धशतक लगाए हैं। टेस्ट मैच में जडेजा के नाम 294 विकेट हैं।

यह भी पढ़ें- विराट कोहली के बाद रोहित शर्मा ने भी T20I से लिया संन्यास, जानें कैसा रहा दोनों का करियर, बनाए कौन से रिकॉर्ड

दिवसीय में जडेजा ने बनाए हैं 2756 रन

जडेजा को 197 एक दिवसीय क्रिकेट मैच खेलने का मौका मिला है। 132 इनिंग में उन्होंने 2756 रन बनाए हैं। उनका अधिकतम स्कोर 87 है। जडेजा ने का औसत 32.42 है। उन्होंने 13 अर्धशतक लगाए हैं। जडेजा एक दिवसीय में 220 विकेट लिए हैं।

यह भी पढ़ें- अर्शदीप सिंह ने माता-पिता को पहनाया अपना टी20 विश्व कप पदक, देखें कैसे परिवार संग मनाया जश्न

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

तो क्या खत्म हुआ एकनाथ शिंदे का युग? फडणवीस सरकार में कैसे घटा पूर्व CM का कद? । Eknath Shinde
43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
कुवैत में भारतीय कामगारों से मिले पीएम मोदी, साथ किया नाश्ता, देखें Photos । PM Modi Kuwait Visit
The Order of Mubarak al Kabeer: कुवैत में बजा भारत का डंका, PM मोदी को मिला सबसे बड़ा सम्मान #Shorts
कुवैत के लिए रवाना हुए मोदी, 43 साल के बाद पहली बार यहां जा रहे भारतीय PM