T20 World Cup 2024 super-8 matches: टी-20 वर्ल्ड कप अब अपने दूसरे पड़ाव पर पहुंच गया और सुपर-8 का सिलेक्शन हो गया है। ऐसे में भारतीय टीम के मुकाबले अब किन टीमों से कब होंगे आइए हम आपको बताते हैं।
स्पोर्ट्स डेस्क: टी-20 वर्ल्ड कप 2024 में 20 टीम में शामिल हुई थी, जिन्हें 5-5 के चार ग्रुप में डिवाइड किया गया था। हर ग्रुप में से टॉप-2 टीम सुपर 8 में पहुंची है। इसमें भारत, ऑस्ट्रेलिया, साउथ अफ्रीका, वेस्टइंडीज, अफगानिस्तान, अमेरिका, इंग्लैंड और बांग्लादेश की टीमों ने क्वालीफाई किया है। टी20 वर्ल्ड कप में सुपर 8 के मुकाबले 19 जून से खेले जाएंगे। पहला मैच अमेरिका और साउथ अफ्रीका के बीच होगा। ऐसे में भारतीय टीम के मुकाबले कब और किसके साथ होंगे चलिए हम आपको बताते हैं।
2 ग्रुप में डिवाइड हुई सुपर-8 की टीम
टी20 वर्ल्ड कप 2024 के सुपर-8 टीमों को 2 ग्रुप में बांटा गया है। ग्रुप ए में भारत, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और बांग्लादेश है। वहीं ग्रुप बी में इंग्लैंड, अमेरिका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीम है। हर ग्रुप की एक टीम तीन मैच खेलेगी और टॉप 2 टीमें सेमीफाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगी। 26 और 27 जून को t20 वर्ल्ड कप का सेमी फाइनल मुकाबला खेला जाएगा और 29 जून को फाइनल मुकाबला होगा।
T20 वर्ल्ड कप 2024 सुपर-8 में भारत के मुकाबले
1. रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय क्रिकेट टीम सुपर-8 का अपना पहला मुकाबला 20 जून को अफगानिस्तान के साथ बारबाडोस में खेलेगी। भारतीय समयानुसार यह मैच रात 8:00 बजे से शुरू होगा।
2. भारतीय टीम अपना दूसरा मुकाबला बांग्लादेश के साथ 22 जून को एंटीगुआ में खिलेगी। यह मैच भी भारतीय समयानुसार रात 8:00 बजे से शुरू होगा।
3. भारतीय टीम का तीसरा और आखिरी सुपर 8 मुकाबला ऑस्ट्रेलिया से 24 जून को रात 8:00 बजे सेंट लूसिया में खेला जाएगा। भारतीय टीम को सेमीफाइनल में क्वालीफाई करने के लिए तीन में से दो मुकाबले जीतना जरूरी है। बता दें कि ग्रुप स्टेज के मुकाबले में भारतीय टीम ने बैक टू बैक तीन मैच जीते थे। हालांकि, आखिरी मैच बारिश की वजह से नहीं हो पाया था।
और पढ़ें-कितने Cr की मालकिन हैं सचिन तेंडुलकर की बेटी, हीरोइनों से ज्यादा चर्चे